रायपुर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल के क्षेत्र में कंक्रीट सड़कों का निर्माण होगा। इसके लिए एसईसीएल ने 18 सड़कों के लिए 2 करोड़ 1 लाख 19 हजार रुपए सीएसआर मद के तहत स्वीकृत किए है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल ने खदान क्षेत्र के 25 किलोमीटर दायरे में आने वाले रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लॉक के ग्राम पंचायतों की 18 सड़कों को कंक्रीट करने के लिए दिए गए प्रस्ताव पर सीएसआर मद से राशि की स्वीकृति दी है। स्वीकृति की जानकारी रायगढ़ कलेक्टर को भेज दी गई है। सीएसआर मद से एसईसीएल ने 18 सड़कों जिनकी लंबाई 6756 मीटर है उन्हें कंक्रीट सड़क बनाने के लिए 2 करोड़ एक लाख 19 हजार रुपए की मंजूरी दी है। जिला पंचायत के जरिए सभी काम के वर्क आर्डर जारी होने के पश्चात चार किस्तों में स्वीकृत राशि दी जाएगी। प्रथम किस्त की 20 फीसदी राशि दी जाएगी। इसके बाद यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जारी होने के बाद 40 फ़ीसदी एवं उसके बाद 30 फ़ीसदी व अंत में 10 फ़ीसदी राशि आवंटित की जाएगी।
यह होगा फायदा, सीमेंट कंक्रीट की बनेगी रोड
उक्त ग्रामों में लंबे अरसे से जनता सड़क निर्माण की मांग कर रही थी, याद रहे कि इन गांवों की पुरानी सड़कें कच्चे रास्तों और गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी, जिनके ऊपर अब सीमेंट कंक्रीट की रोड बनाई जाएंगी। वहीं बारिश के पानी की निकासी के लिए सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण भी कराया जाएगा। जिससे जनता को आवागमन में सुविधा होगी। सीमेंट कंक्रीट की यह रोड सड़क लंबे समय तक चलेंगी और वर्षों तक इनकी मरम्मत की जरूरत भी नहीं होगी।
इन ग्राम पंचायतों में बनेगी कंक्रीट की सड़कें
रावणभाटा मोहल्ला ग्राम बर्रा खरसिया – 150 मीटर लागत 4.48 लाख।
सिदार मोहल्ला ग्राम बरा खरसिया – 500 मीटर लागत 14.88 लाख।
चमकोटा मोहल्ला ग्राम बरा खरसिया – 500 मीटर लागत 14.88 लाख।
निरंजन हाउस से आंगनबाड़ी ठाकुरपारा कपरमार – 250 मीटर लागत 7.45 लाख।
ठाकुरपारा सामुदायिक भवन से शकुंतला हाउस कपरमार – 300 मीटर लागत 8.94 लाख।
पंचायत भवन कपरमार से दरीपारा एप्रोच रोड तक – 500 मीटर लागत 14.88 लाख।
दरी पारा से कपरमार तक – 600 मीटर लागत 17.85 लाख।
कॉलोनी पारा से हाई स्कूल तक फरकानारा चौक सही पारा – 659 मीटर लागत 19.61 लाख।
दीपा पारा मोहल्ला ग्राम नगोई – 500 मीटर लागत 14.88 लाख।
कान्हा पारा ग्राम ना कोई – 500 मीटर लागत 14.88 लाख।
महादेव चौक पारा डोम नारा – 300 मीटर लागत 8.94 लाख।
बाजार मोहल्ला ग्राम जोबी – 500 मीटर लागत 14.88 लाख।
नयापारा राजेंद्र मोहल्ला ग्राम जोबी – 500 मीटर लागत 14.88 लाख।
दुगरापारा ग्राम जोबी – 300 मीटर लागत 8.94 लाख।
बस्ती ग्राम पंचायत पुछियापाली – 100 मीटर लागत 3.00 लाख।
भाटापारा टाडापारा ग्राम पंचायत पुछियापाली – 200 मीटर लागत 5.97 लाख।
टाडापारा ग्राम पंचायत पुछियापाली – 197 मीटर लागत 5.88 लाख।
स्कूलपारा ग्राम पंचायत पुछियापाली – 200 मीटर लागत 5.97 लाख।