

रायपुर। आपने विरोध प्रदर्शन तो कई तरह के देखे व सूने होंगे, लेकिन ऐसा विरोध प्रदर्शन कभी देखा व सुना नहीं होगा जिसे देखने व पढ़ने के बाद आप हंसेंगे भी और विरोध करने वाले शख्स को शबासी भी देंगे। लोग अक्सर अपनी मांगें मनवाने और अपनी समस्याओं को शासन प्रशासन व सरकार तक पहुंचाने के लिए सड़कों पर उतर कर हो हल्ला व शोर शराबा कर खूब हंगामा करते हैं। कोई धरना देता है तो कोई नारेबाजी भी करता है, लेकिन इस विरोध प्रदर्शन का ये तरीका शायद ही आपने देखा और सुना होगा। यकीन नहीं आता न तो रूकिए हम आपको इस अनोखा विरोध प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं जो अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री के पोस्टर के सामने खड़ा होकर घंटा बजाने लगा। ये अनोखा विरोध प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ की है। एक राष्ट्रीय अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक पेशे से वकील विजय प्रकाश पटेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोस्टर के सामने खड़े होकर लगभग पांच मिनट तक घंटा बजाया। अधिवक्ता इस बात से नाराज है कि चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना में राज्य सरकार द्वारा अपने हिस्से की फंड जारी नहीं कर रही है। यह प्रोजेक्ट राज्य सरकार द्वारा अपने हिस्से का 50 प्रतिशत फंड जारी कर दे तो प्रोजेक्ट में रूकावट नहीं आएगी। अधिवक्ता के मुताबिक पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने 24 सितंबर 2018 को इस प्रोजेक्ट की नींव रखी थी। केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपने हिस्से का फंड जारी कर दिया है, पर राज्य की भूपेश बघेल सरकार द्वारा अपने हिस्से की आधी रकम 120.50 करोड़ जारी नहीं किए है। विरोध करने वाले शख्स का कहना है कि जब तक राज्य सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट को शुरू नहीं कराएगी तब तक रोजाना सीएम के पोस्टर के सामने खड़े होकर अपना विरोध जताएंगे।
