छत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य

पीएल पुनिया कोरोना पॉजीटिव : संपर्क में आने वाले सभी नेता सकते में

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रसे के प्रभारी पीएल पुनिया के कोरोना पॉजीटिव की खबर लगते ही हड़कंप मच गया है। श्री पुनिया कल राजधानी रायपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित कई कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इस कार्यक्रम में पीसीसी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे। कृषि बिल के खिलाफ कल कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किसान-मजदूर बचाओ आंदोलन में शामिल हुए। श्री पुनिया कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लगातार मिलते रहे औरर वरिष्ठ नेताओं से भी उनका मुलाकात चलता रहा। पीसीसी पदाधिकारियों से प्रत्यक्ष मुलाकात के अलावा उन्होने दोपहर में जहां विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत के यहां भोजन किया था तो वहीं शाम को फ्लाइट से वापस दिल्ली लौट गए थे। श्री पुनिया की रिपोर्ट पॉजीटिव होने की खबर फैलते ही अब उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच होने तक क्वारंटाईन में रहने कहा गया है। श्री पुनिया ने मरवाही चुनाव पर कल कांग्रेस भवन में एक बैठक ली थी। बैठक में बाद उन्होंने एक प्रेसवार्ता लेकर चुनावी रणनीतियों पर अपने विचार व्यकत् किए थे। मरवाही उपचुनाव में प्रत्याशी के नाम तय किए जाने को लेकर भी बैठक हुई थी। इसके बाद ही उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डा. महंत सहित प्रदेश के कई मंत्रियों से मुलाकात की थी। बताया जाता है कि चुनाव समिति की बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई थी। इस बैठक में श्री पुनिया के बगल में पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठे हुए थे। इसके अलावा मंत्री रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव, डा. शिव डहरिया, अरमजीत भगत, सत्यनारायण शर्मा, फूलोदेवी नेताम आदि उपस्थित थी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button