Tuesday, September 17, 2024
Homeआम मुद्देनियमितीकरण के लिए विद्यामितान संघ ने किया प्रदर्शन, विधानसभा घेरने की थी...

नियमितीकरण के लिए विद्यामितान संघ ने किया प्रदर्शन, विधानसभा घेरने की थी तैयारी, पुलिस ने रास्ते में ही रोका, विरोध में सड़क पर बैठ गए

रायपुर। राजधानी रायपुर में नियमितीकरण को लेकर विद्यामितान संघ द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदेश भर से करीब 4 सौ विद्या मितान पहुंचे हुए हैं। रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल में भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाकर नारेबाजी व प्रदर्शन करने के बाद विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें धरनास्थल के करीब ही रोक लिया। इससे आक्रोशित विद्यामितान सड़क पर बैठ गए और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी है। छत्तीसगढ़ अनलॉक होते ही प्रदेश में एक बार फिर सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल व प्रदर्शन शुरू हो गया है। रायपुर में पिछले चार पांच दिनों से हड़ताल व प्रदर्शन का सिलसिला लगातार चालू है। एक तरफ प्रदेश के युवा बेरोजगार, अनियमित कर्मचारी व वर्ष 2018 पुलिस सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी अमित जोगी के नेतृत्व में सागौन बंगले में राज्य की भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी ओर मंगलवार को प्रदेश भर के विद्यामितान बूढ़ा तालाब धरना स्थल में एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब कांग्रेस विपक्ष में थी तो विद्यामितानिनों को नियमित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन सत्ता मिलते ही कांग्रेस सरकार अपने वायदा भूल गई। बार-बार अपनी मांग को लेकर विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद भी उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया। पूरे प्रदेश में करीब 22 सौ विद्यामितान कार्यरत थे। जिनके पास वर्तमान में कोई रोजगार है नहीं है। इससे उन पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। विद्यामितानिनों का कहना है कि जब प्रदेश सरकार गौठान योजना, गोधन न्याय योजना, विधायक व पूर्व विधायकों का भत्ता बढ़ा सकती है तो फिर विद्यामितानिनों को नौकरी पर रख कर नियमित क्यों नहीं किया जा सकता। प्रदर्शन के बाद 400 की संख्या में विद्यामितान विधानसभा घेरने निकले थे, पुलिस ने बूढ़ा तालाब के पास ही रैली को रोक लिया है। इसके विरोध में विद्यामितान सड़क पर बैठ गए हैं।