रायपुर। देश के समस्त केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र फेडरेशन के श्रमिकों ने केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों के विरोध के बावजूद संसद में विपक्ष की अनुपस्थिति में श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलाव और ठीक इसी तरह समूचे विपक्ष तथा देश के किसानों के भारी विरोध के बावजूद कृषि कानूनों में किसान के हितों की बलि चढ़ाने वाले बदलाव के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण, विनिवेशीकरण की नीतियों का विरोध करते हुए 26 नवम्बर 2020 को देशव्यापी हड़ताल का आव्हान किया है। वहीं कल ट्रेड यूनियनों के द्वारा एक राज्य स्तरीय वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 3 बजे से वर्चुअल सम्मेलन शुरू होगा। सम्मेलन को फेसबुक में लाइव भी किया जाएगा। ट्रेड यूनियनों ने हजारों की संख्या में भागीदारी के साथ ऑनलाइन राष्ट्रीय सम्मेलन में यह फैसला लिया है। इस फैसले को राज्य में लागू करने के लिए विभिन्न अभियान और हड़ताल को प्रदेश में सफल बनाने को अंतिम रूप देने यह राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन में जेटियू छत्तीसगढ़ पर फेसबुक लाइव पर भी शामिल होकर भाग लिया जा सकता है। सम्मेलन को इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एक्टू, राज्य, केंद्र, बैंक, बीमा, बीएसएनएल कर्मचारी व अन्य संगठनों के प्रमुख नेता संबोधित करेंगे। ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच, छत्तीसगढ़ के संयोजक धर्मराज महापात्र ने यह जानकारी देते हुए प्रदेश के श्रमिक वर्ग से इसमें भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है।