आम मुद्देछत्तीसगढ़रायपुर

जनशताब्दी के लिए अब जनरल काउंटर से भी मिलेगा यात्रियों को टिकट

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रायपुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 02069/ 02070 जनशताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए अनारक्षित टिकट बुकिंग ऑफिस के काउंटर नंबर 2 पर भी टिकट बनवाने की सुविधा 21 अक्टूबर से उपलब्ध करा दी है। रायपुर स्टेशन पर जनशताब्दी स्पेशल के यात्री आरक्षण केंद्र के अतिरिक्त बुकिंग ऑफिस काउंटर के 02 नंबर पर भी इस सुविधा का उपयोग कर सकते है। बता दें कि गाड़ी संख्या 02069 जनशताब्दी एक्सप्रेस रायगढ़ से गोंदिया चलती है। रायगढ़ से गोंदिया जाने के लिए जनरल काउंटर से 8 से 10 बजे तक टिकट उपलब्ध होगा। इसी तरह गोंदिया से रायगढ़ तरफ जाने के लिए दोपहर 2 से 5.20 बजे तक टिकट बनवा सकेंगे। रेलवे सीपीआरओ शिव प्रसाद ने बताया कि पीआरएस काउंटर पर भीड़ बढऩे के कारण सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा था। वहीं यात्रियों को टिकट लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा था। यात्रियों को जनशताब्दी एक्सप्रेस के लिए टिकट लेने में हो रही असुविधा को देखते हुए रायपुर रेलवे मंडल ने जनरल काउंटर पर भी टिकट देने का निर्णय लिया है। रेलवे मंडल के इस फैसले से यात्रियों को राहत मिलेगी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button