आम मुद्देछत्तीसगढ़रायपुर

छूट की घोषणा के बाद भी नहीं बनी बात, कल पूरे प्रदेश में बस मालिकों का आंदोलन

रायपुर। प्रदेश की भूपेश सरकार ने राज्य के बस मालिकों का सितंबर और अक्टूबर माह का टैक्स माफ करने का ऐलान किया है। प्रदेश के परिवहन मंत्री मो. अकबर ने कहा है कि जो बस मालिक ड्राइवर, कंडक्टर सहित अपने पूरे स्टॉफ को हर महीने पेमेंट देने का प्रमाण पत्र पेश करेगा उन्हीं को यह छूट दी जाएगी। इस सशर्त टैक्स छूट के लिए भी बस मालिक अपने बसों को चलाने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। बस संचालकों की माने तो जब तक राज्य सरकार उनकी 8 सूत्रीय मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेगी तब तक बसें नहीं चलाएंगे। छग के बस मालिक किराया बढ़ाने, टैक्स में छूट देने सहित 8 सूत्रीय मांग को लेकर 28 अगस्त को प्रदेशव्यापी धरना देगा। इस दौरान सभी 28 जिलों के बस स्टैंड में महासंघ के पदाधिकारी और बस मालिक एकत्रित होकर राज्य सरकार से लंबित मांगों को पूरा करने का अनुरोध करेंगे। इसके अलावा स्थानीय कलेक्टरों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए शांतिपूवर्क एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा। बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी जिलों के पदाधिकारियों से छग यातायात महासंघ ने चर्चा की। इस दौरान सभी ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर सहमति जताई है।

हमें केवल गुमराह कर रही सरकार: छग यातायात महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मार्च के अंतिम सप्ताह से बसों का संचालन बंद है। जुलाई महीने में अनलॉक 1 में बसों को दो तीन दिनों के लिए चलाया गया, लेकिन यात्री नहीं मिलने से दोबारा बसें खड़ी कर दी गई। अंतरराज्यीय और टूरिस्ट परमिट संचालित बड़ी स्लीपर बसों को छूट दिए जाने की घोषणा की गई है। लेकिन, यह उन्हे गुमराह करने के लिए की गई है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button