Tuesday, September 17, 2024
Homeआम मुद्देग्रीन आर्मी ने अब राजधानी रायपुर के गजराज बांध को बचाने का...

ग्रीन आर्मी ने अब राजधानी रायपुर के गजराज बांध को बचाने का उठाया बीड़ा

रायपुर। ग्रीन आर्मी संस्था ने राजधानी रायपुर को हरा भरा बनाने प्राचीन तालाबों को बचाने, चौड़ीकरण और सफाई कर स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है। इस संस्था द्वारा अब तक बूढ़ा तालाब समेत दर्जनों तालाबों की साफ-सफाई और गहरीकरण का काम कर चुकी हैं। इस संस्था ने अब रायपुर के बोरियाखुर्द, संतोषी नगर पुराना धमतरी रोड स्थित गजराज बांध को बचाने का बीड़ा उठाया है। सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में संस्था के संस्थापक अमिताभ दुबे ने बताया कि गजराज बांध करीब 230 एकड़ में फैला हुआ है। जिसमें 100 एकड़ आरक्षित मनोरंजन स्थल और 130 एकड़ जल क्षेत्र है। 130 जलक्षेत्र में 65 एकड़ ही जलक्षेत्र है, जबकि 65 एकड़ भूमि थलक्षेत्र है। वर्तमान समय में 65 एकड़ जल क्षेत्र भी अत्यंत दयनीय हालत में है। सरकार व नगर निगम प्रशासन द्वारा तालाबों पर ध्यान नहीं देने की वजह से गजराज बांध समेत अन्य तालाबों की स्थिति खराब है। ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा सरोवर धरोहर के तहत जल एवं तालाब संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लगातार इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। रायपुर एक समय में तालाबों का शहर हुआ करता था। राजधानी में लगभग 300 तालाब थे। जबकि अब बमुश्किल 150 ही बचें है। इनकी स्थिति क्या है सभी को मालूम है। बचें हुए तालाबों को बचाने के लिए ही ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा तालाबों में गहरीकरण, चौड़ीकरण, जल शुद्धिकरण और वृक्षारोपण का कार्य जनसहयोग के माध्यम से किया जा रहा है। ग्रीन आर्मी संस्था न तो सरकार से किसी भी तरह का फंड ले रही है न ही आम जनता से किसी भी तरह का चंदा लिया जा रहा है। जनसहयोग के माध्यम से ही अब गजराज बांध को बचाने का संस्था ने निर्णय लिया है। गजराज बांध बचाओ अभियान के तहत संस्था द्वारा गजराज बांध के पार पर गणपति बप्पा की स्थापना, संध्या कालिन आरती की जा रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे क्षेत्र में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग संस्था के साथ जुड़े और प्रत्येक रविवार की सुबह सफाई एवं गहरीकरण कार्य एक व्यक्ति एक धमेला योजना में साथ दें। इस कार्य के लिए रायपुर शहर के सभी गणेश समितियों को भी जोडऩे की पहल की जा रही है।