आम मुद्देछत्तीसगढ़रायगढ़

ग्राम सभा में पीएम आवास पर चर्चा ही नहीं हुई, पहले दावा आपत्ति अब मांग रहे सहमति पत्र

गजानंद निषाद, साल्हेओना बरमकेला। जिस ग्राम सभा की एजेंडा में पीएम आवास योजना को लेकर चर्चा नहीं हुई थी उसके लिए दावा आपत्ति करने को कहा गया और अब ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से दावा आपत्ति के साथ आधार लिंक के लिए सहमति पत्र मांगा जा रहा है। यहां बता दें कि बीते 29 व 30 जुलाई को बरमकेला के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की गई थी लेकिन इस सभा की एजेंडा में पीएम आवास योजना के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई थी परंतु जनपद पंचायत बरमकेला के सीईओ ने एक परिपत्र जारी कर योजना हितग्राहियों को दावा आपत्ति करने के निर्देश दिए गए है।इसके बाद से ग्राम पंचायत साल्हेओना के ग्रामीणों ने सादे कागज पर अपना दावा प्रस्तुत करने जनपद मुख्यालय पहुंच कर दे दी है।अब आसपास के ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से दावा आपत्ति के साथ योजना के साप्टवेयर में हितग्राही के आधार संख्या लिंक कराने के लिए सहमति पत्र ग्रामीणों से मांगी जा रही है।इसके लिए पंचायत सचिव व रोजगार सहायक ग्रामीणों से आवेदन के साथ सहमति पत्र एकत्रित करने में लगे है।पिछले साल से रोजगार सहायकों को आवास मित्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है और मकान निर्माण के दौरान जीओ टेक कर आनलाइन जानकारी भेजने का दायित्व मिला है।ऐसे में इनकी सक्रियता देखी जा रही है।

साल्हेओना में 248 लोगों की सूची: पीएम आवास योजना के तहत बरमकेला से जारी सूची में साल्हेओना पंचायत के 248 लोगों को पात्रता के श्रेणी में रखा गया है जिसकी जांच 10 मार्च 2018 को होना बताया जा रहा है।अब ग्रामीणों में उम्मीदें जाग गई है।हालांकि इस सूची को लेकर तरह तरह की बातें की जा रही है और सोशल मीडिया में बहस का विषय बना हुआ है।

वर्सन….
पीएम आवास योजना के दावा आपत्ति की वेरिफिकेशन की जाएगी। साल्हेओना के लिए भी सहमति पत्र लेने को कहा गया है।
गजेन्द्र सिदार, रोजगार सहायक साल्हेओना।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button