आम मुद्देएक्सक्लूसिवछत्तीसगढ़रायपुर

गृह मंत्री के दो जांच अधिकारी हो गए लापता, 2018 एसआई अभ्यर्थियों ने सिविल लाइन में गुमशुदगी की दी सूचना!

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं, अभ्यर्थियों और संविदा कर्मचारियों का तेवर बदल गया है। एक तरफ संविदा कर्मचारियों ने आन्दोलन का ऐलान किया है तो दूसरी तरफ 2018 के एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों ने आज अनोखा प्रदर्शन करते हुए उन अधिकारियों की खोज शुरु कर दी जिन्हें जांच अधिकारी बनाया गया है। आन्दोलनकारियों के अनुसार प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मीडिया के माध्यम से भर्ती प्रक्रियाओं की जांच के लिए जून 2020 में दो अधिकारियों की नियुक्ती की बात कही थी मगर अब तक जांच लंबित है, बल्कि इन दोनों अधिकारियों का भी कोई अता-पता नहीं है। उन्हीं अधिकारियों की तलाश बेरोजगारी की मार झेलने वाले अभ्यार्थी कर रहे हैं। बकायादा इसके लिए 2018 एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों ने रायपुर के सिविल लाइन थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर, गृह मंत्री के जांच अधिकारियों की खोजबीन कर भर्ती प्रक्रिया की जांच करने की मांग रखी है। युवाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवकों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने साल 2018 में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के 655 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। भर्ती का फॉर्म भरवाने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार इसे भूल गई। दो साल बीत चुके हैं और अब तक न इस भर्ती की कोई परीक्षा हुई है, न ही आगे होने की कोई जानकारी है। इसलिए युवा छग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button