छत्तीसगढ़रायपुर

केंद्र की तरह राज्य सरकार से भी दीपावली पूर्व बोनस देने तृतीय कर्मचारी संघ ने की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बधेल से दीपावली पूर्व केन्द्र सरकार की तरह प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को भी पोताई-सफाई के लिए बोनस, बकाया मंहगाई भत्ता एवं 7 वां वेतनमान का बकाया एरियर्स भुगतान करने की मांग की है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला अध्यक्ष इदरीश खान ने बताया है कि केन्द्र सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी में लाने, बाजार में मुद्रा का संचार होने के उद्देश्य से बिना ब्याज 10 हजार त्योहार अग्रिम, भारत भ्रमण की सुविधा के बदले नकद भुगतान करने की धोषणा की है। देश व प्रदेश में केन्द्र व राज्य सरकारें एक देश, एक बाजार, एक किसान बोनस के पक्षधर होकर समानता की ओर अग्रसर हो रही है। उसी प्रकार अविभाजित मध्यप्रदेश में प्रदेश के शाासकीय सेवकों को 12 माह नौकरी करने के बाद दीपावली-दशहरा-ईद में एक माह का वेतन बोनस के रूप में भुगतान किया जाता रहा है। अंतिम वर्ष 1994-95 में एक तृतीय श्रेणी लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारी को मूल वेतन 1039/-रू. का 75 प्रतिशत राशि अर्थात 779/-रू. बोनस तथा 25 प्रतिशत राशि अर्थात् 260/-रू. भविष्य निधि में जमा किया गया था। उसके बाद से बोनस की प्रथा ही समाप्त हो गई है। जब प्रदेश में किसानों को बोनस मिल सकता है तब शासकीय कर्मचारियों को बोनस क्यों नहीं दिया जा सकता। प्रदेश के शासकीय सेवक कोविड-19 कोरोना महामारी से पीडि़त है। अनेक शासकीय सेवकों का दुखद निधन हो गया। संघ उनके परिवार को बीमा का लाभ देने की मांग निरंतर कर रहा है। कोरोना संक्रमितों के चिकित्सा देयकों का चाहे किसी भी निजी चिकित्सालय में त्वरित इलाज हुआ है, उसके प्रतिपूर्ति का निर्देश जारी करने की भी मांग किया जा रहा है। जब केन्द्र सरकार अपने शासकीय सेवकों को बिना ब्याज के 10 हजार त्योहार अग्रिम भुगतान कर रहा है तब राज्य भी 8 हजार के स्थान पर बढ़े हुए मंहगाई व कोविड को दृष्टिगत रखते हुए 10 हजार अग्रिम प्रदान कर प्रतिमाह 1000/-रू. की कटौती वेतन से कर ले। संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रविराज पिल्ले संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ ध्रुव, प्रांतीय संयोजक विमल चंद्र कुण्डू, संभागीय उपाध्यक्ष आलोक जाधव, सुरेन्द्र त्रिपाठी, प्रांतीय सचिव नरेश वाढेर, अमर मुदलियार, कुंदन साहू, डॉ अरूंधति परिहार, संजय झड़बड़े, सरजू प्रसाद यदु, विभागीय प्रांतीय संयोजक दिनेश मिश्रा, राजू गवई, दीपक सोनकर, मनोहर लोचन, जीपी जायसवाल, टार्जन गुप्ता, प्रांताध्यक्ष स्वास्थ संयोजक संघ, बजरंग मिश्रा प्रांताध्यक्ष अनियमित प्रगतिशील कर्मचारी संघ धर्मेंद्र सिंह राजपूत, कमलेश सिन्हा, राजकुमार कुशवाहा प्रमोद पाण्डेय, प्रदीप उपाध्याय, संतोष धनगर, होरी लाल छेद्इया, एजे नायक, राजकुमार देशलहरे आदि नेताओं ने मुख्यमंत्री से दीपावली पूर्व केन्द्र सरकार की भांति आर्थिक लाभ प्रदान करने की मांग की है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button