Friday, October 11, 2024
Homeआम मुद्देकिसानों को नहीं मिल पा रही यूरिया, भाजपा नेताओं ने सीएम के...

किसानों को नहीं मिल पा रही यूरिया, भाजपा नेताओं ने सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संजय चौधरी, बरमकेला। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला अंतर्गत बरमकेला ब्लॉक के किसानों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इसके कारण किसान भटक रहे हैं। किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए गुरूवार को जिला पंचायत सदस्य अजय नायक के नेतृत्व में भाजपाईयों ने सारंगढ़ एसडीएम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें तय सीमा में किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। सारंगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि बरमकेला विकासखंड रायगढ़ जिले का सर्वाधिक कृषि क्षेत्र है। यहां कुल 11 सेवा सहकारी समिति संचालित है, लेकिन अधिकतर समितियों में यूरिया खाद नहीं है। इसके कारण किसान इधर से उधर भटक रहे हैं। जबकि वर्तमान समय में किसानों को धान फसलों के लिए सर्वाधिक यूरिया खाद की जरूरत है, पर अन्नदाताओं को खाद नहीं मिलने के कारण चिंतित है। ऐसे में समय रहते किसानों के लिए प्रशासन यूरिया उपलब्ध करवाए। समय रहते मांगें पूरी नहीं होने पर मजबूरन धरना, आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के लिए जिला पंचायत सदस्य अजय जवाहर नायक, जिला भाजपा कार्य समिति सदस्य कैलाश पण्डा, बरमकेला मण्डल भाजपा अध्यक्ष मनोहर पटेल, महामंत्री द्वय राजकिशोर पटेल, अरविंद पटेल,सरिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान, महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल, राधामोहन पाणिग्राही, सांसद प्रतिनिधि वासुदेव चौधरी, रूपेश पटेल, राजकिशोर पाणिग्राही समेत अन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद थे