रायपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर ट्वीट किया कि- देश के युवाओं को रोजगार चाहिए। उनकी रूकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की नोटिफिकेशन, सही भर्ती प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां चाहिए। इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है। आखिर कब तक? #9बजे9मिनट। इस ट्वीट पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गुरूवार की रात री-ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रियंका गांधी जी थोड़ा ध्यान छत्तीसगढ़ के युवाओं पर भी दीजिए और अपने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को को समझाईए! न नई नौकरियां निकल रही हैं, न रुकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग हो रही है, न बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है। आवाज उठाने पर डंडे और बलवा का केस जरूर दर्ज किया जा रहा है। केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर प्रदेश की भूपेश सरकार, अब इनके खिलाफ युवाओं का आक्रोश बढ़ रहा है। बेरोजगारी को लेकर पूरे देश व प्रदेश में आवजों भी उठने लगी हैं। केंद्र के खिलाफ बुधवार को रात 9 बजे 9 मिनट कैंपेन चलाया गया, और लोगों ने मोमबत्ती लेकर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ा की ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा। लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइट बंद करके भी विरोध किया। देश भर के युवाओं ने इसे लेकर ट्वीट करने शुरू कर दिए। इससे यह हैशटैग टॉप ट्रेंड में बना रहा। बेरोजगार युवा बरसों से लटकी भर्ती परीक्षाओं को पूरा किए जाने की मांग कर रहे हैं। जिन भर्तियों के लिए बरसों पहले नोटिफिकेशन निकाला गया था, उन्हें भरा जाए। अब अभ्यर्थी ‘समय पर’ प्रतियोगी परीक्षाएं कराने और उनके नतीजों की मांग कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से केंद्र सरकार को छात्रों की तरफ से संदेश दिए जा रहे थे, सांकेतिक विरोध दर्ज किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई यूट्यूब वीडियो में डिसलाइक की भरमार से लेकर उन्हीं के दिए हुए ताली-थाली वाले आइडिया तक, ये सब हो रहा है, ताकि आवाजें केंद्र सरकार के कानों तक पहुंचे। यही हाल छत्तीसगढ़ में है। छत्तीसगढ़ में नियमित शिक्षक भर्ती, पुलिस सब इंस्पेक्टर, विद्या मितान नियमितीकरण समेत कई मुद्दे को लेकर युवा सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं तो सोशल मीडिया में आवाज बुलंद कर रखे है। इन सब के बीच सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी राजनीतिकक रोटी सेंकने में लगे हुए है। एक तरफ जहां केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन में युवाओं के साथ कांग्रेस खड़ी है तो दूसरी तरफ छग के युवाओं के साथ भाजपा खड़ी दिख रही है। दोनों ही तरफ से जमकर राजनीति व बयानबाजी व टि्वटर वार चल रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा तो पूर्व सीएम ने उन्हीं के अंदाज में भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साध दिया, लेकिन दोेनों ही सरकार के छलावा का शिकार है देश प्रदेश के बेरोजगार युवा।