रायपुर। रायपुर के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक लालपुर स्थित एमएमआई अस्पताल में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो गया। इसके साथ ही नई कार्यकारणी में विधिवत रूप से अपने कार्यों को शुरू कर दिया है। वरिष्ठ समाजसेवी वासुदेव नारंग की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई। एमएमआई के नए चेयरमेन लूणकरण जैन बने है जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रेखचंद जैन और शांतिलाल बरडिया विजयी रहे। सचिव के पद पर महेंद्र धाडीवाल ने जीत दर्ज की तो कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप गुप्ता ने कब्जा जमाया। इसके अलावा शेष सभी संस्थापक सदस्य कार्यकारणी में शामिल किये गए। चुनाव संचालक ने विधिवत चुनाव संपन्न होने की जानकारी रजिस्ट्रार फम्र्स एंड सोसायटी, जिला प्रशासन और अन्य सरकारी संस्थाओं को दे दी है। शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने की जानकारी देते हुए एमएमआई के नव नियुक्त सचिव महेंद्र धाड़ीवाल ने बताया कि आम जनता और जरूरतमंदों की सहायता के लिए एमएमआई अस्पताल में जल्द ही विशेष प्रबंध किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल का निर्माण ही लोक कल्याण के लिए किया गया था। इसलिए लाभ जैसी कोई प्रक्रिया पर जोर नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एमएमआई अस्पताल में विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा, विशेषज्ञ डॉक्टर और आधुनिक मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां मेडिकल कॉलेज भी खोला जायेगा। उन्होंने विधिवत चुनाव संपन्न कराने पर चुनाव संचालक वासुदेव नारंग के प्रति आभार व्यक्त किया है।
बेहतर इलाज करने का लिया संकल्प: चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 के दिशा -निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का सभी सदस्यों ने पालन किया। सभी सदस्यों ने चुनाव संपन्न होने के बाद फौरन अस्पताल संचालन का कार्यभार भी ग्रहण किया। इस दौरान शपथ पूर्वक आम जनता और जरूतरमंद मरीजों की मदद करने और उनका बेहतर इलाज करने का संकल्प लिया गया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत एमएमआई अस्पताल में कार्यरत कई डॉक्टरीं पैरामेडिकल स्टाफ नर्सिंग कॉलेज के छात्रों और स्टाफ के अलावा गणमान्य
नागरिकों ने नए प्रबंधन को उनके बेहतर कार्यकाल की शुभकामनाएं दी