Thursday, October 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़लॉकडाउन में हॉप शटर खोलकर ग्राहकों को बेच रहे थे कपड़ा व...

लॉकडाउन में हॉप शटर खोलकर ग्राहकों को बेच रहे थे कपड़ा व बर्तन सामग्री, जिला प्रशासन ने दो दुकानों पर की ये कार्रवाई….

सूरजपुर। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम बचाव एवं उसके फैलाव को रोकने के लिए आम नागरिकों को निरंतर जागरूक कर रहा है। लेकिन कुछ नागरिकों के द्वारा कोरोना के नियमों के गाईडलाइन एवं जिले में लगे लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर निरंतर कार्य किया जा रहा है।
इसी के परिपालन में आज लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर भैयाथान रोड स्थित सूरजपुर में गुप्ता स्टील और अनुष्का गारमेंट्स को सील कर दिया गया है। दोनों दुकानदार हाफ शटर खोलकर ग्राहकों को समान का विक्रय कर रहे थे। जिस पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों दुकान को सील कर दिया गया है। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार नंदजी पांडे, नायाब तहसीलदार  ओपी सिंह, थाना प्रभारी  बसंत खलखो, नगरपालिका की टीम सहित पुलिस अमला उपस्थित थे।