Thursday, October 17, 2024
Homeआम मुद्देधन्य है प्रशासन! गड़बड़ी पर दरियादिली अब फिर दी पांच दिनों की...

धन्य है प्रशासन! गड़बड़ी पर दरियादिली अब फिर दी पांच दिनों की मोहलत, मामला गौठान में…

बरमकेला। छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के बरमकेला जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानिकपुर बडे़ में संचालित गौठान को लेकर प्रशासन की दरियादिली एक बार फिर सामने आई है. पिछले दिनों वर्मी कम्पोस्ट गोबर खाद निर्माण में देरी के चलते सुर्खियों में आया था और अब मवेशियों के चारे की रखरखाव का मामला सामने आते ही जनपद पंचायत बरमकेला के अधिकारी गौठान तक पहुंचे थे. वहां के अव्यवस्था पर संबंधियों पर कार्रवाई करने के बजाय 5 दिवस में गौठान की व्यवस्था सुधारने का समय सीमा निर्धारित कर दिया गया है. ग्राम पंचायत मानिकपुर बडे़ में नरवा, गरवा, घुरवा और बाडी योजना के तहत गौठान को आनन फानन में चालू करा दिया गया. जल्दबाजी के कारण गौठान में कुछ दिनों के लिए गोबर खरीदी होने लगी और बाद में बंद कर दिया गया. बिना तैयारी के गोबर को खाद निर्माण करने से चार माह बीत चुका लेकिन गोबर खाद बनकर नहीं निकला. इस मामले को उठाया गया तो पंचायत सचिव संतोष कोसले व नोडल अधिकारी तालकेश्वर पटेल को नोटिस जारी कर कार्रवाई करना भूल गए. इससे मनमानी बढ़ गई और गौठान को दयनीय हालत में छोड़ दिया गया. यहां तक कि मवेशियों के लिए चारे के पैरा को अव्यवस्थित ढंग से खुला में रख दिया गया था. मामले को राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ द्वारा उठाने के बाद जनपद पंचायत बरमकेला सीईओ नीलाराम पटेल, कृषि विभाग के एसएडीईओ रोहित पटेल मानिकपुर बडे़ गौठान पहुंचे थे. पंचायत सचिव संतोष कोसले व नोडल अधिकारी तालकेश्वर पटेल को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि वो 5 दिवस में गौठान को व्यवस्थित करें. चारे के रूप में रखें पैरा को सुरक्षित करने फेसिंग कराने को कहा गया. गौठान परिसर को समतलीकरण करें. जबकि गौठान में क ई खामियां उजागर हो चुकी है किंतु कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति वश नोटिस का खेल चल रहा है.

 

 

बिगड़ा हुआ मिला बोर पंप : गौठान पर बोर पंप खनन कराया गया है. वह भी बिगड़े हालत में मिला. उसे भी सुधारने के लिए बोला गया है. वर्मी टांके में गोबर के साथ केंचुआ डाला गया है. अधिकारियों की माने तो अब गोबर खाद बनने की स्थिति में है. सीईओ नीलाराम पटेल से सम्पर्क किया गया लेकिन नहीं हो सका.