Friday, October 18, 2024
Homeशिक्षाकड़ाके की ठंड का कहर जारी, सीजी के इन जिलों में बंद...

कड़ाके की ठंड का कहर जारी, सीजी के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, जानिए कब तक चलेंगी छुट्टियां

रायपुर। उत्तर भारतीय राज्यों तथा छ.ग. राज्य के अन्य संभाग सहित जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठण्ड, शीतलहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ के सूरजपुर कलेक्टर इफ्फ त आरा ने आदेश जारी कर जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी तथा हिन्दी माध्यम विद्यालयों के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल ,हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में 05 जनवरी एवं 07 जनवरी 2023 को 02 दिवस का अवकाश घोषित किया है। 05 जनवरी 2023 को संचालित होने वाली पूर्व माध्यमिक शालाओं की अद्र्धवार्षिक परीक्षा आगामी 9 जनवरी 2023 को संचालित होगी।

 

 

जांजगीर में समय में किया परिवर्तन : जांजगीर-चांपा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठण्ड के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए 31 दिसम्बर 2022 तक जिले में संचालित होने वाले विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया था। वर्तमान में तापमान में परिवर्तन होने के कारण पुन: समय अवधि को 31 जनवरी 2023 तक के लिए बढ़ाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं प्रथम पाली सोमवार से शुक्रवार को प्रात: 08.30 बजे से 11.45 बजे तक तथा शनिवार को अपरान्ह 12 बजे से 4.45 बजे तक संचालित होगा और द्वितीय पाली मे अपरान्ह 12 बजे से 4.45 तक संचालित होगा। इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शुक्रवार को 9.45 बजे से 4 बजे तक और शनिवार प्रात: 8.30 बजे से 12.30 बजे तक संचालित होगी।

 

 

कलेक्टर ने जारी किया आदेश : कोरिया कलेक्टर ने जिले में वर्तमान में पड़ रहे अत्यधिक ठंड, शीत लहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत् छात्र एवं छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय,अनुदान प्राप्त, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये 07 जनवरी शनिवार तक अवकाश घोषित किया है।

 

 

बिलासपुर कलेक्टर ने भी जारी किया आदेश : बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने भी शीतलहर व कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए 5 से 7 जनवरी तक तीन दिनों के लिए अवकाश घोषित किया है। सरकारी व निजी दोनों स्कूलों के लिए ये आदेश लागू होगा। परीक्षाएं भी नहीं होगी। जिले में बढ़ते हुए ठंड व शीतलहर के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर ने यह फैसला लिया है।

 

 

शालाओं में तीन दिवस का अवकाश घोषित : कलेक्टर पीएस ध्रुव ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में वर्तमान में पड़ रहे अत्यधिक ठंड, शीत लहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत् छात्र एवं छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय,अनुदान प्राप्त, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र,छात्राओं के लिये 04 जनवरी से 07 जनवरी तक कुल तीन दिवस का अवकाश  घोषित किया है। यह अवकाश केवल छात्र एवं छात्राओं के लिये लागू होगा शिक्षको के लिये नही एवं परीक्षाएं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार संचालित होंगी।

 

 

कलेक्टर झा ने जारी किए आदेश : कोरबा  कलेक्टर संजीव झा ने जिले के वर्तमान मौसम एवं शीतलहर की स्थिति को देखते हुए स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। कलेक्टर श्री झा ने जिले में संचालित सभी शासकीय-अशासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पांच से सात जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में जरूरी आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिले में अत्यधिक ठण्ड बढ़ने एवं शीतलहर चलने के कारण विद्यालयों में अध्ययनरत् बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

 

7 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित :सरगुजा जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड एवं कोहरे के कारण विद्यर्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए कलेक्टर  कुन्दन कुमार के द्वारा 7 जनवरी 2023 तक जिले के सभी स्कूलो में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जारी आदेश 4 जनवरी से ही जिले के सभी शासकीयए अनुदान प्राप्त एवं निजी प्राथमिक, मिडिल, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में लागू होगा।

 

 

आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 7 तक अवकाश : घने कोहरे और अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए छग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए 5 से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।  जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड, शीतलहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपस्थित होने वाले 3 वर्ष से 6 वर्ष के लाभार्थी बच्चों को कड़ाके के ठंड एवं शीतलहर से बचाने के लिए परियोजना गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए 5 से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश अवधि में सभी आंगबाड़ी केन्द्र खुले रहेंगे तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहेंगे। लाभार्थियों को टेक होम राशन (गर्म भोजन, रेडी टू ईट ) का वितरण, सामुदायिक गतिविधियों एवं शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्ववत किया जायेगा।