Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़छग में कोरोना विस्फोट को रोकने केंद्रीय टीम राजधानी के दौरे पर

छग में कोरोना विस्फोट को रोकने केंद्रीय टीम राजधानी के दौरे पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट को रोकने तथा कोविड 19 से निजात पाने के लिए किए जा रहे छत्तीसगढ़ के चिकित्सकों के प्रयासों की समीक्षा के लिए केंद्र की तीन सदस्यीय टीम शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंची है। यह केंद्रीय उच्चस्तरीय टीम 6 दिनों तक छत्तीसगढ़ में कोविड-19 अस्पतालों का मुआयना करेगी। सेंट्रल की टीम रायपुर एम्स के साथ कोविड-19 अस्पतालों में जांच और उपचार व्यवस्था का निरीक्षण करेगी। इसके अलावा दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। कमेटी द्वारा तैयार रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार से प्रदेश को आवश्यकता अनुसार मदद मिल सकेगी। साथ ही जांच दल द्वारा व्यवस्था को लेकर कमी बताए जाने पर उसमें सुधार किया जाएगा। बता दें कि केंद्र से आई जांच टीम में एनआईएमसी के डॉ अनुभव सिन्हा, दिल्ली सफदरगंज अस्पताल की डॉ गीता यादव और एनसीडीसी के डिप्टी डायरेक्टर अनुभव श्रीवास्तव शामिल हैं।