Tuesday, December 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़नारायणपुरकलेक्टर की पड़ी नजर और बदल गई संजय की किस्मत, इस काम...

कलेक्टर की पड़ी नजर और बदल गई संजय की किस्मत, इस काम से मिला छुटकारा…

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद जिले नारायणपुर कलेक्टर ऋ तुराज रघुवंशी जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सोनपुर पहुंचे। सोनपुर में कलेक्टर रघुवंशी की पहल पर ग्रामीणों को शासन की सुविधाओं का लाभ दिलाने आधार कार्ड एवं राशन कार्ड बनाने शिविर आयोजित किया गया था, जिसका उन्होंने निरीक्षण किया। शिविर में कलेक्टर की नजर अपने पिता के साथ आये संजय पर गयी। कलेक्टर ने संजय के पिता और संजय को अपने पास बुलाया और उसकी पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। संजय के पिता ने बताया कि ओरछा विकासखंड के ग्राम ब्रेहबेड़ा का निवासी है और वह गाय चराने का काम करता है, जिसमें उसकी मदद उसका पुत्र संजय भी करता है, संजय स्कूल नहीं जाता है। कलेक्टर रघुवंशी ने संजय के पिता को समझाईश देते हुए कहा कि हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। आप अपने बच्चे को स्कूल में भर्ती करवायें और शिक्षा दिलायें। जिला प्रशासन और मेरे द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा। जिस पर संजय के पिता ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए संजय को स्कूल भेजने की बात कही। कलेक्टर ने संजय के स्वास्थ्य को देखते हुए उसका उचित उपचार करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर की इस मानवीय पहल से अब गाय चराने वाले संजय को स्कूल में दाखिला मिलेगा और वह अब शिक्षा प्राप्त कर सकेगा। स्कूल जाने के कारण अब संजय को गाय चराना नहीं पड़ेगा।