Thursday, October 17, 2024
Homeआम मुद्देकरोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, 11वीं किस्त पर ये है लेटेस्ट जानकारी

करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, 11वीं किस्त पर ये है लेटेस्ट जानकारी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके जरिए से देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाया जाता है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. हर चार महीने के अंतराल पर साल में तीन बार केंद्र सरकार की तरफ से सीधे किसानों के खाते में ये किस्त भेजी जाती है. आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की 10वीं किस्त एक जनवरी, 2022 को ट्रांसफर की थी. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो 11वीं किस्त अप्रैल महीने में जारी की जा सकती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की योजना दिसंबर 2018 में शुरू की गई थी, तबसे हर चौथे महीने किसानों को 2 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाती है.

 

ऐसे करें अपने ऐप्लीकेशन स्टेटस की जांच 
– सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
– वेबसाइट के दाईं ओर ‘किसान कॉर्नर’ पर क्लिक करें
– अब ऑप्शन में से Beneficiary Status पर क्लिक करें
 स्टेटस देखने के लिए आपको आधार नंबर, बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर जैसे कुछ डिटेल दर्ज करने होंगे
 यह प्रोसेस पूरा करने के बाद आपका नाम लिस्ट में है या नहीं ये जानकारी ले सकते हैं.

 

इन लोगों को नहीं मिलता है योजना का लाभ  पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ संस्थागत किसानों को नहीं मिलता है. संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को भी इस योजना का फायदा नहीं मिलता है. इसके अलावा, केंद्र सरकार के पूर्व या वर्तमान मंत्रियों, राज्य सरकारों के पूर्व या वर्तमान मंत्रियों को, लोकसभा या राज्यसभा या राज्य विधानसभा या विधान परिषद के सदस्यों को, नगर निगमों या जिला पंचायतों के पूर्व या वर्तमान मेयरों को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलता.