Bilaspur News : बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में बिलासपुर में यादव समाज ( Yadav Community Protest) के लोग सड़क पर उतर आए। इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा के पुतला दहन करने पर पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हो गई।
समाज के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि देवेंद्र यादव की रिहाई नहीं हुई तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन होगा।
बलौदाबाजार में हिंसा भड़काने और आगजनी के केस में पुलिस ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। एक तरफ कांग्रेसियों ने इसे मुद्दा बनाकर विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। वहीं, दूसरी तरफ यादव समाज के लोग भी इस गिरफ्तारी से आक्रोशित हैं।
यादव समाज ( Yadav Community Protest) के पदाधिकारियों ने कहा कि युवा विधायक देवेंद्र यादव की लोकप्रियता को देखकर भाजपा बौखला गई है। सरकार की नाकामी को छिपाने के लिए पुलिस को हथकंडा बनाकर निर्दोष देवेंद्र यादव को जेल भेज दिया गया है।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जिसके चलते कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। यादव समाज नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन के बाद तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और देवेंद्र यादव को रिहा करने की मांग की।