Meritorious Students Scheme : टॉप-10 में चमके श्रमिक परिवार के होनहार, सरकार से मिलेगा 2-2 लाख और सम्मान”

By admin
2 Min Read
Meritorious Students Scheme

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल परीक्षा (Meritorious Students Scheme) परिणामों में रायगढ़ जिले के पांच विद्यार्थियों ने टॉप-10 में स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इनमें से दो छात्र ऐसे हैं जिनके माता-पिता श्रमिक हैं और श्रम विभाग में पंजीकृत हैं।

कक्षा 12वीं में प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त करने वाली कृतिका यादव की माता भानूकला यादव ग्राम कोड़ातराई की निवासी हैं, जो श्रम विभाग के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत हैं। वहीं, कक्षा 10वीं में प्रदेश में नवां स्थान प्राप्त करने वाले रौनित चौहान की माता रेणु चौहान भी मंडल में पंजीकृत श्रमिक हैं।

Meritorious Students Scheme
Meritorious Students Scheme

इन मेधावी विद्यार्थियों (Meritorious Students Scheme) को मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 2-2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसमें एक लाख रुपये सीधे बैंक खाते में जमा किया जाता है जबकि दूसरा एक लाख रुपये की राशि 16 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर स्कूटी योजना के अंतर्गत प्रदान की जाती है। यदि छात्र-छात्रा की आयु 16 वर्ष से कम हो तो यह राशि फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में सुरक्षित कर दी जाती है।

यह पुरस्कार मुख्यमंत्री (Meritorious Students Scheme) के हाथों प्रदान की जाती है। 08 मई 2025 को सहायक श्रमायुक्त कार्यालय रायगढ़ में संबंधित छात्र एवं छात्रा उपस्थित हुए जिस पर सहायक श्रमायुक्त घनश्याम पाणिग्राही रायगढ़ द्वारा उनकी उपलब्धियों पर बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की गई। साथ ही श्रमिक माता पिता को बधाई देते हुए संबंधित योजना से अवगत कराया गया।

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading