CG IN Rain : देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी का अहसास होने लगा है. हालांकि पश्चिमी विभोक्ष के प्रभाव की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो 19 से 21 मार्च के बीच पश्चिम बंगाल, तेलांगना, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश (Weather Update) होने के आसार हैं.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, एक ट्रफ रेखा दक्षिण ओडिशा से उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तक झारखंड और दक्षिणी पश्चिम बंगाल होते हुए गुजर रही है. वहीं एक ट्रफ रेखा मराठवाड़ा से आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक फैली हुई है.
इसके अलावा पश्चिमी हवाओं में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर लगभग 93 डिग्री पूर्व देशांतर से 24 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में एक ट्रफ रेखा चल रही है. 19 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. वहीं 20 मार्च की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंच सकता है.
मौसम (Weather Update) पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 19 से 20 मार्च के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और 19 मार्च को ओलावृष्टि की भी संभावना है. वहीं 19 से 21 मार्च के बीच छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30 से 40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
सड़क में बिछी बर्फ की चादर : उत्तरी छत्तीसगढ़ में सोमवार को बारिश के साथ जमकर ओले भी बरसे। गाैरेला-पेंड्रा-मरवाही के कुछ इलाकाें में ताे सड़क ओले से पूरी तरह पट गई। इस दौरान कई जगहों पर तेज अंधड़ के कारण पुराने पेड़ सड़कों पर गिर गए। वहीं, सोमवार की देर रात रायपुर समेत कई शहरों में तेज बारिश हुई। मौसम बदलने से फिलहाल प्रदेश में वातावरण मार्च के महीने के हिसाब से गर्मी कम हो गई है।
उत्तरी इलाके में अच्छी ठंड पड़ रही है। रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट आ गई है। आने वाले एक-दो दिनों तक प्रदेश में बारिश के हालात बने रहेंगे। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में पिछले दो दिनों से नमी आ रही है। सोमवार को नमी की मात्रा बढ़ने के कारण उत्तरी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, कोरिया और मनेंद्रगढ़ में जमकर बारिश हुई। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भारी मात्रा में ओले गिरने के कारण सड़कों और खेतों पर सफेद चादर बिछ गई है।
वहीं बस्तर, रायपुर सहित कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। तेज हवा और आंधी के कारण कोरिया में सड़क पर पेड़ गिर गया। इस वजह से सड़क पर आवागमन पूरी तरह थम गया। मनेंद्रगढ़ में करीब डेढ़ घंटे तक पानी बरसा है। सोनहत के एकलव्य आवासीय स्कूल और शासकीय स्कूल के सामने आम का वर्षों पुराना पेड़ मुख्य सड़क पर गिर गया। बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर में बादल छाए हुए हैं।