ग्राम कोर्रा में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज से

1 Min Read

सरिया । सरिया से पुर्व दिशा में 7 किमी की दूरी पर स्थित पोरथ रोड गांव कोर्रा में मकर सक्रांति एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में ग्राम कोर्रा में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज रविवार के दिन उद्घाटन किया हैIMG 20251221 181528

फाइनल 31तारीख को रखा गया है जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया है पहला इनाम की राशि 31000 रु एवं कप पुरस्कार और द्वितीय पुरस्कार 1700 रु एवं कप रखा गया है ।आकर्षक इनाम में मैन ऑफ द सीरीज में रेंजर साइकिल और फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच मोबाइल हैंडसेट रखा गया है । इस टूर्नामेंट का उद्घाटन विशिष्ट अथिति के रूप में भीमदेव बारीक, सुखलाल चौहान,राजीव चौहान,शिव निषाद, युवराज सिंह,सुरेंद्र प्रधान, राधाकांत देहरी, प्रकाश दास, सचिदानंद बारीक,रंजीत सिंह ,केदार प्रधान, जयप्रकाश सिंह, बंशीधर पांडेय एवं गांव के समस्त ग्रामवासियों के द्वारा किया गया ।IMG 20251221 WA0002 कोर्रा क्रिकेट समिति के अध्यक्ष डिलेश्वर प्रधान उपाध्यक्ष गिरधारी और सचिव उपेंद्र साहू मौजूद रहेकोर्रा क्रिकेट समिति के आयोजक राजेन्द्र प्रधान , सचिन निषाद, त्रिलोकी सिंह , प्रतीक प्रधान , शंकर निषाद , आकाश पाव , भवानी एवं समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading