Wednesday, December 4, 2024
HomeराजनीतिVijay Baghel : पाटन से विजय बघेल की जीत सुनिश्चित, सीएम की...

Vijay Baghel : पाटन से विजय बघेल की जीत सुनिश्चित, सीएम की हार निश्चित : उपासने

Raipur News : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पाटन विधानसभा के प्रभारी सच्चिदानंद उपासने ने कहा की जैसे ही पाटन विधानसभा के लिए सांसद विजय बघेल (Vijay Baghel ) को प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा हुई पूरे पाटन विधानसभा की जनता में विशेषकर युवा वर्ग में उत्साह देखते ही बन रहा। गांव-गांव में पटाखे फ ोड़े जा रहे व मिठाइयां बाँटी जा रही।

यहां तक की कांग्रेस का एक वर्ग भी भाजपा जनों को बधाई दे सहयोग का आश्वासन दे रहे। भय व आतंक से जनता विगत साढ़े चार वर्षों से त्रस्त हो चुकी है और उससे मुक्ति चाहती है। यही कारण है पाटन में लगातार युवा वर्ग भाजपा में बड़ी मात्रा में शामिल हो रहा। पांच सौ युवा शीघ्र ही शामिल होने वाले हैं।

विजय बघेल (Vijay Baghel ) को प्रत्याशी बनाये जाने से पाटन में भाजपा की जीत सुनिश्चित हो गयी है। जनता कह रही की पाटन की विजय से प्रदेश में भाजपा सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होगा। विधानसभा प्रभारी सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व का आभार माना की पार्टी ने कार्यकर्ताओं व मतदाताओं की इच्छा का सम्मान कर उनकी भावनाओं के अनुरूप प्रत्याशी दिया है तो विजय की विजय सुनिश्चित है।