Vaibhav Suryavanshi Century :  मैदान पर फिर आया वैभव सूर्यवंशी का तूफान, महज इतनी गेंदों पर जड़ा शतक

भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी तूफानी बैटिंग से गर्दा उड़ा दिया है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बिहार की तरफ से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ महज 58 गेंदों पर अपने टी-20 करियर का तीसरा शतक लगाया। उनका यह शतक जलज सक्सेना, अर्शिन कुलकर्णी जैसे गेंदबाजों के सामने आया है।

By admin
3 Min Read
Vaibhav Suryavanshi Century

भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi Century) ने एक बार फिर अपनी तूफानी बैटिंग से गर्दा उड़ा दिया है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में महाराष्ट्र के खिलाफ महज 58 गेंदों पर अपने टी-20 करियर का तीसरा शतक लगाया। उनका यह शतक जलज सक्सेना, अर्शिन कुलकर्णी जैसे गेंदबाजों के सामने आया है। उनकी 7 छक्कों और इतने ही चौकों से सजी 108 रन की पारी की बदौलत बिहार ने महाराष्ट्र के खिलाफ 20 ओवर में 176 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

(Vaibhav Suryavanshi Century) बनाया विश्व रिकॉर्ड

इस शतक की बदौलत वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi Century) के करियर में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। वह क्रिकेट की दुनिया के पहले टीनेजर (किशोर) बन गए हैं जिन्होंने केवल 14 साल 250 दिन की उम्र में 3 टी20 शतक लगाए हैं। अपने छोटे से करियर में वैभव ने अभी तक 16 टी20 मैच ही खेले हैं। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

144 रनों की खेली थी पारी (Vaibhav Suryavanshi Century)

इससे पहले वैभव ने आईपीएल 2025 और पिछले महीने खेले गए एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में शतक लगाया था। एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में यूएई के खिलाफ उन्होंने 144 रन की पारी खेली थी। सूर्यवंशी ने महज 32 गेंदों पर अपना यह शतक पूरा कर लिया था। इस दौरान उनके बल्ले से 15 छक्के और 11 चौके निकले थे।

इस पारी के बाद वह वर्ल्ड के पहले ऐसे बैटर बन गए थे जिसने 35 या उससे कम गेंदों पर शतक लगाए हों। इससे पहले उन्होंने इसी साल खेले गए आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाया था।

Image

इसके अलावा वैभव (Vaibhav Suryavanshi Century) के पास और भी कई रिकॉर्ड हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में भी कीर्तिमान रचा था वह महज 13 साल की आयु में आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए थे।

पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा उन्होंने भारत अंडर-19 टीम की तरफ से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ महज 58 बॉल पर शतक लगाया था।

 

 

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading