करियरबिलासपुर

University Recruitment 2022 : छत्तीसगढ़ के इस यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

जॉब डेस्क। यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यहां सेंट्रल गवर्नमेंट की नौकरी पाने का आपके पास बेहतरीन मौका है। बिलासपुर की गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने 119 पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसमें आप भी अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल, यूनिवर्सिटी को 31 डिपार्टमेंट में प्राध्यापक(प्रोफेसर), सह-प्राध्यापक( एसोसियेट प्रोफेसर) और सहायक प्राध्यापक( असिस्टेंट प्रोफेसर) की तलाश है। जिसके लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इन 119 पदों पर नेट क्वालिफाई कर चुके कैंडिडेट, PHD कर चुके और किसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का अनुभव रखने वाले कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते हैं। इन क्षेत्रों में अनुभव रखने वाले लोगों की प्राथमिकती दी जाएगी। जारी की गई सूचना में बताया गया है कि यह सभी पद पूरी तरह से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होंगे। वहीं अलग-अलग डिपार्टमेंट में SC, ST, OBC और सामान्य कैटेगरी के लोगों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं। ये सभी पद सेंट्रल गवर्नमेंट की गाइडलाइन के अनुसार आरक्षित किए गए हैं। वहीं बात अगर सैलरी कि की जाए तो सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से तय की गई सैलरी के मुताबिक सिलेक्ट हुए कैंडिडेट को वेतन दिया जाएगा। हालांकि यूनिवर्सिटी की तरफ से अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 

ऐसे करें आवेदन : कैंडिडेट 20 जून तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आपको गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वेबसाइटhttps://www.ggu.ac.in/Recruit.aspx पर जाकर विजिट करना होगा। यहां जाकर आप आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी भी आपको यहां से प्राप्त होगी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button