Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़UNION HOME MINISTER MEDAL : छत्तीसगढ़ के तीन इंस्पेक्टरों को मिलेगा यूनियन...

UNION HOME MINISTER MEDAL : छत्तीसगढ़ के तीन इंस्पेक्टरों को मिलेगा यूनियन होम मिनिस्टर मेडल

Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के तीन पुलिस अधिकारियों को एक्सीलेंस इनवेस्टिगेशन (UNION HOME MINISTER MEDAL) के लिए साल 2023 का यूनियन होम मिनिस्टर मेडल मिलने की घोषणा पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।

राज्य में पुलिस कर्मियों को आधुनिक प्रशिक्षण के साथ-साथ साइबर अपराधों को रोकने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। नए पुलिस थाने के साथ ही इन थानों में महिला सेल, पुलिस कर्मियों को आवास सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं, इससे पुलिस कर्मियों को अपने दायित्वों के निर्वहन में आसानी हो रही है।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी यूनियन होम मिनिस्टर मेडल (UNION HOME MINISTER MEDAL) के लिए चयनित होने पर इंस्पेक्टरों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।  यूनियन होम मिनिस्टर मेडल के लिए चयनित पुलिस कर्मियों में सब इंस्पेक्टर नीता राजपूत, सब इंस्पेक्टर आशीर्वाद रहटगांवकर, इंस्पेक्टर नवीन बोरकर शामिल है।