चोरी की नीयत से घर में घुसे दो बदमाश गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने भेजा न्यायिक रिमांड पर

2 Min Read
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

रायगढ़ ।  3 सितंबर 2025- रायगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार के एक मकान में चोरी की नीयत से घर में घुसे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान विमल महंत और मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

      मामले की शिकायत सदर बाजार निवासी श्यामलाल गुप्ता (65 वर्ष) ने दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे उनकी पत्नी को घर के भीतर किसी के घुसने की आहट सुनाई दी। बाहर निकलने पर उन्होंने देखा कि दो युवक बेडरूम से लगे कमरे का दरवाजा धक्का मारकर खोलने की कोशिश कर रहे थे। शोर मचाने और पकड़ने की कोशिश पर दोनों ने हाथ छुड़ाकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने घर के बाहर खड़ी होंडा एक्टिवा की सीट तोड़कर नुकसान भी पहुंचाया।FB IMG 1756912861090

           सूचना पर पुलिस ने मामला अपराध क्रमांक 450/2025 धारा 331(4), 324(4), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में दोनों आरोपी स्पष्ट रूप से दिखाई दिए। पुलिस ने तत्परता से आरोपियों को हिरासत में लिया। पकड़े गए आरोपियों में विमल महंत (19 वर्ष) निवासी लक्ष्मीपुर रायगढ़ और मोहम्मद दानिश (19 वर्ष) निवासी बीडपारा रायगढ़ शामिल हैं। आरोपी दानिश आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ चोरी और मारपीट के छह प्रकरण पहले से दर्ज हैं।

कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया। कार्रवाई में टीआई कोतवाली सुखनंदन पटेल, उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन और हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article