Today Weather CG : कैसा रहेगा आज छत्तीसगढ़ का मौसम, बाहर निकलने से पहले पढ़ें ये रिपोर्ट

By admin
3 Min Read
Today Weather CG

Aaj Ka Mausam, 27 July 2025 : पूरे भारत वर्ष में मानसून (Today Weather CG) अपने पूरे शबाब में है और 27 जुलाई का दिन कई राज्यों के लिए भारी साबित हो सकता है। दरअसल, मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज, रविवार को मध्य भारत, पश्चिमी भारत और पहाड़ी इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना हैं। वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो पिछले तीन दिनों से भारी बारिश जारी है।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। दुर्ग, बिलासपुर और पेंड्रा में बाढ़ में बह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बलरामपुर में बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार गिर गई, जिसमें एक बच्ची की दबकर मौत हो गई। इस हादसे में मलबे में दबे परिवार के 5 अन्य सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

बलरामपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कनहर नदी उफान पर है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने निचले इलाके के लोगों को सतर्क रहने और अपने घर खाली करने के निर्देश दिए हैं। एहतियातन ब्लॉक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

राजधानी के कई इलाकों में भरा पानी Today Weather CG

रायपुर में भी रातभर हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। प्रोफेसर कॉलोनी की सड़कों पर पानी भर जाने से वे तालाब में तब्दील हो गई हैं। जलजमाव की समस्या से परेशान होकर कुशालपुर-भाठागांव के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर विरोध जताया।

इसी बीच मौसम विभाग ने आज राजनांदगांव, मुंगेली और कबीरधाम जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। कोरिया, बेमेतरा, दुर्ग समेत आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट और राज्य के 22 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है।

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading