ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David Fast Century) ने T20 क्रिकेट में अपनी आक्रामक पारी से तहलका मचा दिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में महज 11 गेंदों पर 66 रन जड़ दिए और कुल 37 गेंदों में 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
आस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला बीती रात खेला गया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 215 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप ने 102 रन की जोरदार पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टिम डेविड (Tim David Fast Century) के तूफान के आगे फीकी पड़ गई।
टिम डेविड ने अपनी पारी में 11 छक्के जमाए और साथ ही जोश इंग्लिस का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ इस साल 43 गेंदों में शतक लगाया था। डेविड का यह शतक ICC सदस्य देशों की ओर से तीसरा सबसे तेज टी20 शतक है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम दर्ज है, जिन्होंने मात्र 35 गेंदों में शतक पूरा किया था। टिम डेविड (Tim David Fast Century) ने मिशेल ओवन (36 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए नाबाद 128 रन की साझेदारी भी की, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने महज 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
एशेज में इंग्लैंड को नहीं मिलेंगी आसान पिचें
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बयान दिया है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को एशेज सीरीज में इस बार घरेलू जैसी सपाट और बल्लेबाजों के अनुकूल पिचें नहीं मिलेंगी। स्मिथ ने बीबीसी स्पोर्ट से बातचीत में कहा कि बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड टीम को इस साल के आखिर में होने वाली एशेज सीरीज में कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा।
उन्होंने कहा कि “इंग्लैंड के बल्लेबाज पिछले कुछ समय से आसान पिचों पर रन बना रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उन्हें ऐसी परिस्थितियां नहीं मिलेंगी। बीते कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया की पिचें टॉप ऑर्डर के लिए चुनौतीपूर्ण रही हैं और यह उनके लिए नई परीक्षा जैसी होगी। लेकिन यह एक जबरदस्त सीरीज होगी। मैंने भारत और इंग्लैंड की सीरीज देखी है, जिसमें बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिला है, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि एशेज 2025 एक यादगार श्रृंखला बनेगी।”