Balrampur News : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नवाडीह रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कृष्णा नगर धमनी रेंज ऑफिस की भूमि व देवस्थान की सार्वजनिक भूमि पर वन विभाग (Forest Land Kabja) के ही कर्मचारी के द्वारा अवैध रूप से जबरदस्ती कब्जा कर सार्वजनिक प्रयोजन जमीन पर मकान बनाए जाने को लेकर ग्रामवासीयो में आक्रोश है वही सरपंच सहीत ग्रामवासियों ने शासकीय भूमि अवैध निर्माण विरुद्ध कलेक्टर को ज्ञापन सौप कार्यवाही करने की मांग की।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे दर्जनों ग्रामवासियों ने बताया कि किस नगर धमनी पुराने रेंज ऑफिस की भूमि व देवस्थान की सार्वजनिक भूमि (Forest Land Kabja) पर खसरा क्रमांक 304 पर रामप्रताप सिंह वनपाल के द्वारा अवैध रूप से जबरदस्ती कब्जा कर सार्वजनिक प्रयोजन की भूमि पर मकान बनाए जा रहा है।
जबकि विगत कई दशकों से ग्राम वासियों द्वारा उक्त स्थान (Forest Land Kabja) पर होलिका दहन किया जाता रहा है। उक्त कई दशको से ही रेंज ऑफिस का भवन है वहा राम प्रताप सिंह के द्वारा जबरदस्ती धीरे-धीरे मकान का निर्माण करवा लिया जा रहा है। जिसका विरोध हम सब ग्रामवासी 2018 से कर रहे हैं।
इस संबंध में विभाग को भी लिखित रूप से आवेदन देते आ रहे हैं परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही। ग्रामीणों ने कलेक्टर से अतिक्रमण हटाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने दौरान सरपंच सागर सिंह, शैलेश सिंह, उदय जगदीश सिंह, अर्जुन सिंह, सोनुआ सिंह, देवकुसुन,शंकर रामनाथ, शनिचरा, सत्यनारायण,दिवाकर सिंह, राजकुमार दर्जनों सहीत ग्रामीण उपस्थित रहे।