रायपुर

Deer : गांव पहुंचा हिरण, ग्रामीणों ने घेरकर एक घर में किया बंद, फिर…!

Raipur News : गर्मी शुरू होते ही जंगल में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में अब सूखे कंठ को तर करने के लिए बेजुबान जानवर (Deer) गांवों की ओर भटकते हैं। इस दौरान कई बार वे कुत्ते और शिकारियों का शिकार हो जाते हैं। वहीं कई गांवों में जागरूक लोगों की वजह से इनकी जान बच जाती है।

सरकार और वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों के लिए जंगलों में ही पर्याप्त पानी सुविधा उपलब्ध कराने का दावा करते हैं। हर साल करोड़ों रुपए घने जंगलों के भीतर तालाब व स्टाप डैम का निर्माण करने के नाम पर खर्च किया जाता है। इसके बाद भी जानवरों को जंगल के भीतर ही पानी नसीब नहीं होती और वे गांवों की ओर रूख करते हैं। इस दौरान वे कई बार शिकारियों का शिकार भी हो जाते हैं। लेकिन बुधवार को जागरूक ग्रामीणों की वजह से एक हिरण की जान बच गई।

एक हिरण (Deer) जंगल से भटक कर गांव पहुंच गया। उसे ग्रामीणों ने पकड़ कर सुरक्षित वन विभाग को सौंप दिया। हिरण पानी की खोज में जंगल से भटक कर गांव पहुंचा, जिसे कुत्ते अपना शिकार बनाने के लिए उसे दौड़ा रहे थे, उसके पहले ग्रामीणों ने हिरण को सुरक्षित एक घर में बंद किया और फिर वन विभाग को सूचना दी।

बुधवार दोपहर 12 बजे रायपुर जिले के तिल्दा-नेवरा ब्लाक के अंतर्गत बिलाड़ी गांव में जंगल से एक हिरण (Deer) भटककर गांव में आ गया, ग्रामीणों ने देखा और उसे किसी तरह से घेरकर छबि पाल के घर में बंद किया। दरअसल, हिरण काे देख कुत्ते हमला करने की फिराक में थे। ऐसे में उसकी जान बचाने के लिए ग्रामीणों ने किसी तरह छबि पाल के घर बंद में सुरक्षित बंद किया। इसके बाद वन विभाग को जानकारी दी। वन विभाग के कर्मचा​री बिलाड़ी गांव पहुंचकर हिरण को जंगल ले गए। इस बीच ग्रामीणों में हिरण को देखने होड़ मची रही।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button