Friday, October 11, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरMahadev Mandir : त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

Mahadev Mandir : त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

Balrampur News : रामानुजगंज अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर के रिंग रोड में स्थित पहाड़ी मंदिर के समीप 12 बटालियन के द्वारा श्री त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर (Mahadev Mandir) का प्राण प्रतिष्ठा समारोह विधि विधान के साथ हजारों नगर वासी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 12वीं बटालियन के द्वारा इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां हजारों लोगों के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।

गौरतलब है की 12 बटालियन के सेनानी दर्शन सिंह मरावी ने अपने पदभार संभालने के बाद से ही 4 वर्षों से मंदिर निर्माण का कार्य जो अत्यंत मंथर गति से चल रहा था उसे तेजी से पूर्ण कराया व नगर वासियों के सहयोग से भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का तीन दिवसीय आयोजन कराया गया।

तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Mahadev Mandir) का संपूर्ण आयोजन सुधांशु जी महाराज नगर पुजारी नंदू पांडे के मार्गदर्शन में विनय पांडे दामोदर मिश्र सहित अन्य विद्वान पंडितों के द्वारा संपन्न कराया। तीन दिवसीय आयोजन के दौरान विशाल कलश यात्रा, बाजे गाजे एवं हजारों लोगों की उपस्थिति में

शोभायात्रा,जलाधिवास,अन्नाधीवास,फलाधीवास सैय्याधीवास प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्राभिषेक का आयोजन कराया गया। तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन को लेकर बटालियन परिवार के द्वारा व्यापक स्तर में तैयारी की गई थी तीनों दिन के आयोजन में हजारों लोग उपस्थित रहे। तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन विशाल भंडारे का विभाजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नगर वासी संपूर्ण आयोजन के दौरान सम्मिलित रहे।

12वीं बटालियन के सेनानी के प्रयासों से तीन दिवसीय धार्मिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन संपन्न हुआ मंदिर (Mahadev Mandir) की भव्यता एवं सुंदरता देखते बन रही है। रिंग रोड से आने जाने वाले लोग रुक कर मंदिर में दर्शन जरूर कर रहे हैं वहीं रात में लाइटिंग के कारण मंदिर का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है।