Raigarh News : छत्तीसगढ़ का सांस्कृतिक नगर कहे जाने वाले रायगढ़ में एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है। देश-विदेश में ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह (Chakradhar Samaroh 2025) का 40वां संस्करण इस बार और भी खास होने वाला है। 27 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस 10 दिवसीय महोत्सव में देश के नामचीन कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल रमेन डेका करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। आयोजन प्रतिदिन शाम 7 बजे से रामलीला मैदान, रायगढ़ में होगा।
Chakradhar Samaroh 2025 उद्घाटन से समापन तक भव्य आयोजन
समारोह की शुरुआत 27 अगस्त को गणेश वंदना से होगी, जिसके बाद दिल्ली से आए पं. राजेंद्र गंगानी कथक प्रस्तुत करेंगे और प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास अपनी ओजस्वी कविता से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देंगे। समापन दिवस यानी 5 सितंबर को दिल्ली की पद्मश्री डॉ. नलिनी-कमलिनी अस्थाना कथक प्रस्तुत करेंगी और उसके बाद देशभर के दिलों पर राज करने वाले गायक पद्मश्री कैलाश खेर अपनी आवाज़ से शाम को यादगार बना देंगे।
खेलों का भी होगा रोमांच
कला और संगीत के अलावा खेल प्रेमियों के लिए भी खास आयोजन रखा गया है। 1 से 3 सितंबर तक मोतीमहल परिसर रायगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।