Raigarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में पदस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को अस्थायी तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त नवीन कार्य स्थल पर कार्य करने हेतु आदेश (Tehsildar Posting) जारी किया है। इनमें तहसीलदार पुसौर नंदकिशोर सिन्हा को तहसीलदार लैलूंगा बनाया गया है।
इसी तरह तहसीलदार तुलसी राठौर को अतिरिक्त तहसीलदार रायगढ़, तहसीलदार शिवम पाण्डेय को तहसीलदार पुसौर, नायब तहसीलदार महेन्द्र कुमार लहरे को प्रभारी तहसीलदार छाल, नायब तहसीलदार नेहा कौशिक को नायब तहसीलदार पुसौर, नायब तहसीलदार शिवनंदन साकेत को प्रभारी तहसीलदार मुकडेगा, नायब तहसीलदार सहोदर राम को नायब तहसीलदार घरघोड़ा एवं नायब तहसीलदार (परि.) सुश्री रश्मि पटेल को नायब तहसीलदार तमनार (Tehsildar Posting) की जिम्मेदारी दी गई है।