Tecno Megabook S16 AI लैपटॉप लॉन्च : Intel i9 प्रोसेसर, 11 घंटे की बैटरी और AI फीचर्स से लैस

3 Min Read
Tecno Megabook S16 AI
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

AI Powered Laptop : टेक्नोलॉजी ब्रांड Tecno ने ताइपे में आयोजित (Tecno Megabook S16 AI) Computex 2025 इवेंट के दौरान अपना नया फ्लैगशिप लैपटॉप Megabook S16 लॉन्च  कर दिया है। यह कंपनी का पहला 16 इंच डिस्प्ले वाला लैपटॉप है, जिसमें कई AI-पावर्ड स्मार्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया Intel Core i9-13900HK प्रोसेसर, जो 14 कोर और 20 थ्रेड्स के साथ आता है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत और बाजार में उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

स्पेसिफिकेशन पर एक नजर (Tecno Megabook S16 AI)

Tecno Megabook S16 में 16-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 1920×1200 पिक्सल है। स्क्रीन का 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो और 100% sRGB कलर कवरेज इसे प्रोफेशनल व क्रिएटिव यूज़र्स के लिए उपयुक्त बनाते हैं।

लैपटॉप में Intel Core i9-13900HK CPU के साथ 16GB या 32GB LPDDR5 RAM और 2TB तक PCIe 3.0 SSD स्टोरेज का विकल्प मिलता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Intel का इंटीग्रेटेड Arc GPU दिया गया है।

AI-पावर्ड स्मार्ट फीचर्स (Tecno Megabook S16 AI)

Tecno Megabook S16 में कई इनबिल्ट AI फीचर्स मिलते हैं। इनमें AI Gallery (फोटो बैकअप, स्मार्ट एल्बम, इमेज सर्च), AI Meeting Assistant, AI Drawing, AI PPT और Ella AI Assistant शामिल हैं।

इन सभी टूल्स को DeepSeek V3 AI मॉडल द्वारा संचालित किया गया है, जो यूजर को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में सहायता प्रदान करता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी (Tecno Megabook S16 AI)

इस लैपटॉप में 75Wh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 11 घंटे तक का बैकअप दे सकती है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए आसान वायरलेस फीचर भी जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स फोटो और डेटा को तुरंत सिंक कर सकते हैं।

फिलहाल कीमत का इंतजार (Tecno Megabook S16 AI)

Tecno ने Megabook S16 की कीमत और सेल डेट को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह लैपटॉप हाई-एंड यूजर्स और AI-बेस्ड वर्कप्लेस की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article