Teacher Suspension News : एसआईआर कार्य में लापरवाही पर तीन शिक्षक निलंबित

By admin
2 Min Read
Teacher Suspension News

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देश पर (Teacher Suspension News) एसआईआर कार्य में लापरवाही (SIR Revision), डिजिटाइजेशन में प्रगति न होने और गणना पत्रक को बीएलओ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन एंट्री नहीं करने पर जिले के तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड पलारी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनी में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी प्रितम कुमार ध्रुव को निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 हेतु दिए गए गणना पत्रक की वितरण एवं वापसी के बाद बीएलओ ऐप में ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। उन्हें मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पलारी (BLO App Entry) में संबद्ध किया गया है।

इसी प्रकार विकासखंड भाटापारा अंतर्गत ईतवारी राम यादव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भाटापारा के शिक्षक अजय प्रकाश बंजारे और शासकीय प्राथमिक शाला निपनिया की सहायक शिक्षक द्रोपति ध्रुव को भी निलंबित किया गया है। इन दोनों पर एसआईआर जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य में रुचि न लेने, उच्च कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13-ख (2) और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन का आरोप है।

इन दोषों को ध्यान में रखते हुए तीनों शिक्षकों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा। (Teacher Suspension) जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही (Election Duty Negligence) बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों की नियमित निगरानी जारी रहेगी।

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading