Monday, November 4, 2024
HomeखेलT20 World Cup : भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये...

T20 World Cup : भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी

T20 World Cup 2024 Squad : टीम इंडिया को जून के महीने में ICC द्वारा वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित (T20 World Cup) जैसे बड़े इवेंट में भाग लेना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI की मैनेजमेंट ने अपनी तैयारियों को तेज करने का फैसला कर लिया है और मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मैनेजमेंट ने T20 World Cup के लिए कई खिलड़ियों को शॉर्टलिस्टेड भी कर लिया है। एक्सपर्ट्स की मानें तो T20 World Cup की टीम में कई बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं और कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों से टीम के कप्तान हैं और बतौर कप्तान टीम के लिए उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, हार्दिक पंड्या को मैनेजमेंट टी20 वर्ल्ड कप के लिए बाहर कर सकती है। आईपीएल में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और विराट कोहली को मुख्य बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

टीम में भारतीय टीम के दिग्गज लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिल पाना मुश्किल है। ये दोनों ही खिलाड़ी इस वक़्त IPL में भाग ले रहे हैं और इनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार है, मगर टीम के संतुलन को बनाए रखने के लिए मैनेजमेंट इन्हें बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है।

सलेक्शन कमेटी आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में IPL 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है। जितेश शर्मा और केएल राहुल लोवर मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए उपयोगी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। दोनों में से किसी एक ही चयन होगा। तो वहीं दूसरी तरफ से यह भी खबर आ रही है कि, आगामी T20 World Cup की टीम में मैनेजमेनेट युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के नाम के ऊपर भी विचार कर सकती है।

T20 World Cup के लिए संभावित टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।