Sunday, October 6, 2024
HomeखेलRR vs LSG : संजू सैमसन ने खेली कप्तानी पारी, राहुल और...

RR vs LSG : संजू सैमसन ने खेली कप्तानी पारी, राहुल और पूरन का अर्धशतक गया बेकार

RR vs LSG Updates :  इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। सुपर संडे के दिन सीजन के पांचवा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स को एक हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर में 20 रनों से मात दी। राजस्थान की इस जीत में कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 82 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि लखनऊ के लिए उपकप्तान निकोलस पूरन (नाबाद 64 रन) और कप्तान केएल राहुल (58 रन) की अर्धशतकीय पारियां बेकार गईं।

मुकाबले की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स (RR vs LSG) की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। जोस बटलर (11 रन) और यशस्वी जायसवाल (24 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को आक्रमक शुरुआत दिलाई। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।

इसके बाद कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 82 रन) और रियान पराग (43 रन) की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर राजस्थान के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। जबकि पराग के पवेलियन लौटने के बावजूद कप्तान सैमसन ने अपनी शानदार पारी बरकरार रखते हुए राजस्थान को निर्धारित 20 ओवरों में 193 रनों के विशालकाय टोटल तक पहुंचाया। इस दौरान ध्रुव जुरेल (नाबाद 20 रन) ने भी अंतिम ओवरों में एक तूफानी पारी खेली। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) की शुरुआत बेहद ही खराब रही। ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने एक के बाद एक राजस्थान के तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसमें क्विंटन डी कॉक (4 रन), देवदत्त पड्डिकल (0 रन) और आयुष बडोनी (0 रन) को विकेट शामिल था।

जबकि दीपक हुड्डा (26 रन) भी एक छोटी-सी आक्रमक पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल (58 रन) और उपकप्तान निकोलस पूरन (नाबाद 64 रन) की जोड़ी ने शानदार साझेदारी निभाकर लखनऊ की मुकाबले में वापसी कराई। लेकिन कप्तान राहुल के पवेलियन लौटते ही राजस्थान के गेंदबाजों ने एक बार फिर से लखनऊ को बैकफुट पर ढकेल दिया। अंत में निकोलस पूरन की नाबाद अर्धशतकीय पारी बेकार गई और लखनऊ को मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।