तमनार में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई : 6 आरोपियों से 399 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त

3 Min Read

राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ ,रायगढ़:-  तमनार पुलिस-साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ध्वस्त की बड़ी शराब भट्टी ।
रायगढ़ – छत्तीसगढ़, 16 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन पर तमनार पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आज 16 अक्टूबर 2025 को थाना तमनार क्षेत्र के ग्राम बुढ़िया, बागबड़ी, तिहलीरामपुर, झरना और टपरा रंगा में सिलसिलेवार दबिश देकर अवैध शराब कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कुल 399 लीटर महुआ शराब जब्त की और करीब 120 हंडियों में तैयार लहान (कच्ची शराब बनाने का मिश्रण) को मौके पर नष्ट किया।

थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक से प्राप्त विशेष निर्देशों के तहत की गई। पुलिस लगातार क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर छापामार कार्रवाई कर रही है। आज मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम डीएसपी साइबर सेल के मार्गदर्शन में रवाना हुई और ग्राम बागबड़ी में आरोपी उपेंद्र कुमार बेहरा (50 वर्ष) के घर दबिश दी, जहाँ बड़े पैमाने पर अवैध शराब भट्टी संचालित की जा रही थी। मौके से 200 लीटर महुआ शराब जब्त की गई और 50 हंडियों में रखा लहान नष्ट किया गया। वहीं दूसरे आरोपी सुरेंद्र कुमार बेहरा (54 वर्ष) के घर से 150 लीटर शराब और 60 से 70 हंडियों में लहान बरामद कर नष्ट किया गया। दोनों आरोपी आसपास के गांवों में शराब की सप्लाई करते थे।FB IMG 1760635174262

इसके बाद पुलिस टीम ने ग्राम तिहलीरामपुर में दबिश देकर समार तिर्की (35 वर्ष) से 20 लीटर, ग्राम झरना में दिनेश खड़िया (32 वर्ष) से 2 लीटर, ग्राम बुढ़िया में आनंद कुमार सबर (41 वर्ष) से 16 लीटर, और प्रहलाद सिडार (31 वर्ष) से 11 लीटर महुआ शराब जब्त की। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

इस संयुक्त अभियान में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर, प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन, बनारसी सिदार, देवप्रसाद राठिया, अनूप कुजूर, उषारानी तिर्की आरक्षक पुष्पेंद्र सिदार, पुरुषोत्तम सिदार, शशि उरांव तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, आरक्षक महेश पंडा, प्रशांत पंडा, सुरेश सिदार, विकास प्रधान, विक्रम कुजूर, पुष्पेंद्र जाटवर और रविंद्र गुप्ता की अहम भूमिका रही।

जिले में किसी भी प्रकार की अवैध शराब की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्योहारी सीजन में ऐसे अवैध कारोबारियों के विरुद्ध लगातार सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading