Raipur News : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह के अवसर पर राजधानी नवा रायपुर का आसमान 5 नवंबर को गर्व और पराक्रम का गवाह बनेगा। भारतीय वायुसेना की विश्वविख्यात सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Show Raipur) इस दिन अपने अद्भुत हवाई करतबों से पूरे आकाश को देशभक्ति, अनुशासन और रोमांच के रंगों से भर देगी।
ये भी पढ़ें : Deer Death Case : चीतल की मौत मामले में लापरवाही पर दो वनकर्मी निलंबित, जांच के आदेश
शौर्य की उड़ान” से गूंजेगा नवा रायपुर का आसमान
राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित यह एरोबैटिक शो न सिर्फ एक प्रदर्शन होगा, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की आत्मनिर्भर और प्रगतिशील पहचान का प्रतीक भी बनेगा। ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ और ‘एरोहेड फॉर्मेशन’ जैसे करतबों के साथ सूर्यकिरण टीम जब आकाश में रंग बिखेरेगी, तो पूरा वातावरण भारतीय शौर्य और तकनीकी कौशल (Suryakiran Aerobatic Show Raipur) से गूंज उठेगा। कार्यक्रम की तैयारियां राज्य शासन और भारतीय वायुसेना के संयुक्त प्रयास से अंतिम चरण में हैं। 4 नवंबर को शो का रिहर्सल होगा और 5 नवंबर को मुख्य कार्यक्रम नवा रायपुर के सेंध जलाशय के ऊपर आयोजित किया जाएगा।
जनसहभागिता बनेगी राज्योत्सव की पहचान
रायपुर सहित आसपास के जिलों से हजारों लोग, छात्र और परिवार इस एरोबैटिक शो (Suryakiran Aerobatic Show Raipur) के साक्षी बनेंगे। यह कार्यक्रम “आत्मनिर्भर भारत की उड़ान” और “नए छत्तीसगढ़ के विजन 2047” का प्रतीक होगा। राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं में वायुसेना, तकनीक और राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
ये भी पढ़ें : Deer Death Case : चीतल की मौत मामले में लापरवाही पर दो वनकर्मी निलंबित, जांच के आदेश
भारतीय वायुसेना की गौरवशाली परंपरा
साल 1996 में गठित सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Show Raipur) एशिया की एकमात्र नौ-विमान वाली एरोबैटिक टीम है, जो एक-दूसरे से मात्र पाँच मीटर की दूरी पर उड़ान भरती है। टीम ने अपने अभियान की शुरुआत HJT-16 Kiran Mk-II विमानों से की थी और अब स्वदेशी HAL Hawk Mk-132 Advanced Jet Trainer पर प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अब तक 700 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शो दिए हैं श्रीलंका, यूएई, ब्रिटेन, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों में भारत की तकनीकी श्रेष्ठता का प्रदर्शन करते हुए। 2023 में टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में क्रिकेट विश्वकप के उद्घाटन समारोह में भी शानदार प्रस्तुति दी थी।
ये भी पढ़ें : Accident :-डंपर चालक ने साइकल सवार को कुचला, सर का हिस्सा बना कचूमर, सरिया के नदीगांव चौक की घटना..
Suryakiran Aerobatic Show Raipur मुख्य आकर्षण बनेगा शो
राज्य सरकार ने कहा कि सूर्यकिरण शो छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों, एकता और प्रगति का प्रतीक होगा। इस अवसर पर युवा पीढ़ी भारतीय वायुसेना के अनुशासन, साहस और समर्पण को नजदीक (Suryakiran Aerobatic Show Raipur) से देख सकेगी। राज्योत्सव का यह भव्य आयोजन हर नागरिक के दिल में भारतीय गौरव और “Sky is Not the Limit” की भावना को जगाएगा।

			






		
		
		