Sports Infrastructure Expansion : रायगढ़ स्टेडियम में 11 करोड़ की खेल सुविधाओं का भूमिपूजन, ओपी चौधरी ने कहा खिलाड़ियों की तैयारी होगी बेहतर

By admin
3 Min Read
Sports Infrastructure Expansion

Raigarh News : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बोईरदादर स्टेडियम रायगढ़ में 11.33 करोड़ से तैयार होने वाली खेल सुविधाओं का भूमिपूजन किया। इसमें 4.55 करोड़ की लागत से सिंथेटिक रनिंग ट्रैक (Sports Infrastructure Expansion), 4.67 करोड़ की लागत से अंतर्राष्ट्रीय मानक का स्विमिंग पूल और 2.11 करोड़ की लागत से स्केटिंग रिंक का निर्माण शामिल है।

खेल खिलाड़ी जिंदाबाद का नारा देते हुए वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि रायगढ़ की खेल प्रतिभाओं ने हमारा मान बढ़ाया है। हम लगातार उनके लिए सुविधाएं बढ़ाने का काम कर रहे हैं। धावकों के लिए अभ्यास और प्रतियोगिता स्तर का रनिंग ट्रैक (Sports Infrastructure Expansion) बनाया जा रहा है, साथ ही रोजाना सैर के लिए आने वाले लोगों के लिए अलग से ट्रैक भी तैयार होगा। पुराना स्विमिंग पूल अब अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार नया बनेगा और स्केटिंग रिंक भी तैयार किया जाएगा।

चौधरी ने कहा कि खेल न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगी मंचों में अपनी प्रतिभा दिखाने का माध्यम है, बल्कि स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली का ठोस आधार भी है। आज की बदली जीवनशैली स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। पिछली पीढ़ियों की दिनचर्या मेहनत और परिश्रम से भरी रहती थी, इसलिए वे लंबे समय तक स्वस्थ रहते थे।

जबकि आज खानपान और शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण युवा कम उम्र में ही गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। खेलों को जीवन में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए। यह सिर्फ युवाओं तक सीमित न रहे, बल्कि बड़ी उम्र में भी खेलों से जुड़ना मनोरंजन के साथ स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है।

16107524 ae63 4118 97ed 89661b187cd4

महापौर जीवर्धन चौहान ने कहा कि वित्त मंत्री चौधरी की पहल से खिलाड़ियों की सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य जारी है। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी तैयारी बेहतर करने का मंच मिलेगा। नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने स्टेडियम में तैयार होने वाले ट्रैक और अन्य सुविधाओं के बारे में तकनीकी जानकारी दी। खेल एवं योग संघ ने स्टेडियम के उन्नयन कार्यों के लिए आभार जताया।

Sports Infrastructure Expansion खिलाड़ियों से मुलाकात कर बढ़ाया हौसला

वित्त मंत्री चौधरी ने भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान तीरंदाजी और फुटबॉल का अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने उनके अभ्यास और सुविधाओं की जानकारी ली। चौधरी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपकी मेहनत और समर्पण खेल के क्षेत्र में न केवल आपको आगे ले जाएगी, बल्कि व्यक्तित्व विकास में भी सहायक सिद्ध होगी।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading