SP SSP Transfer : पुलिस कमिश्नर व्यवस्था से पहले दुर्ग, रायगढ़, सारंगढ़ समेत कई जिलों के एसपी बदलने की चर्चा

By admin
3 Min Read
SP SSP Transfer

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पहले राज्य पुलिस (SP SSP Transfer) महकमे में बड़े प्रशासनिक बदलाव की तैयारी तेज हो गई है। पुलिस मुख्यालय में आइपीएस अफसरों के तबादलों को लेकर हलचल बढ़ गई है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई जिलों के एसपी और एसएसपी बदले जा सकते हैं। इस पूरे घटनाक्रम को राज्य में प्रस्तावित आईपीएस अधिकारियों के तबादले के रूप में देखा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, कवर्धा में पदस्थ पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह चवाई को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिले जशपुर भेजे जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं तमनार हिंसा के बाद सख्त कार्रवाई के लिए पहचाने जाने वाले वरिष्ठ अधिकारी शशि मोहन सिंह को रायगढ़ जिले की कमान सौंपे जाने की चर्चा है। यह संभावित बदलाव भी पुलिस विभाग में प्रस्तावित फेरबदल (IPS Transfer Chhattisgarh) का हिस्सा माना जा रहा है।

(SP SSP Transfer) भोजराम पटेल को सारंगढ़ का जिम्मा

इसी कड़ी में दुर्ग, कोरबा, मुंगेली, बेमेतरा, सूरजपुर और सारंगढ़-बिलागढ़ जिलों में भी नए पुलिस अधिकारियों (SP SSP Transfer)  की तैनाती के संकेत मिल रहे हैं। जानकारी के अनुसार विजय अग्रवाल को दुर्ग से कोरबा, संतोष सिंह को दुर्ग, हरीश राठौर को मुंगेली, भावना पांडेय को बेमेतरा, रामकृष्ण साहू को सूरजपुर और भोजराम पटेल को सारंगढ़-बिलागढ़ जिले में पदस्थ किया जा सकता है। यह पूरी कवायद प्रशासनिक संतुलन के लिए किए जा रहे तबादलों (IPS Transfer Chhattisgarh) से जुड़ी मानी जा रही है।

प्रशांत और सिद्धार्थ को पीएचक्यू में लाने की तैयारी

पुलिस मुख्यालय (SP SSP Transfer)  स्तर पर भी बदलाव की तैयारी है। प्रशांत ठाकुर और सिद्धार्थ तिवारी को पीएचक्यू में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। माना जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अनुभवी अधिकारियों को अहम पदों पर लाया जा रहा है। यह पूरी प्रक्रिया छत्तीसगढ़ पुलिस के पुनर्गठन (IPS Transfer Chhattisgarh) की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading