Shweta Tiwari Photos : 44 की श्वेता तिवारी ने शेयर की तस्वीरें, फैंस बोले  ‘ओह माय गॉड, फिर से इतनी यंग’

By admin
2 Min Read
Shweta Tiwari Photos

Shweta Tiwari : टीवी की प्यारी और स्टाइलिश एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ( Shweta Tiwari Photos) ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया है। इन तस्वीरों में उनका सादगी भरा और ट्रेंडी लुक साफ नजर आ रहा है। उनकी ये फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

SnapInsta

44 साल की उम्र में भी श्वेता ( Shweta Tiwari Photos) अपनी फिटनेस और स्टाइल से कई यंग स्टार्स को पीछे छोड़ रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को देखकर जमकर तारीफें कर रहे हैं।

SnapInsta

कई यूजर्स ने लिखा— “ओह माय गॉड, इतनी यंग अगेन!” वहीं कुछ ने उन्हें गॉर्जियस और एवरग्रीन ब्यूटी कहा।

SnapInsta

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें अपलोड की हैं, उनमें वह ब्लू कलर की प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक हील्स कैरी की हैं, जो उनके पूरे लुक को और स्टाइलिश बना रही हैं।

SnapInsta

मेकअप की बात करें तो उन्होंने सटल मेकअप किया है और बालों को खुला रखा है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

SnapInsta

श्वेता तिवारी अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और हर बार की तरह इस बार भी उनकी पोस्ट चर्चा का विषय बन गई है। फैंस उनके ग्लैमरस लुक, फिटनेस और कॉन्फिडेंस से प्रभावित हैं।

064f36c4 9fb9 419f aee8 c01b1e4d9655टीवी सीरियल और वेब सीरीज में दमदार अभिनय करने वाली श्वेता तिवारी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं।

1aa87c5a 06c7 456d 8dc8 0b4eb630aa0144 की उम्र ( Shweta Tiwari Photos) में भी उनका यंग और फ्रेश लुक देखकर फैंस हैरान रह जाते हैं। उनकी ये तस्वीरें साबित करती हैं कि उम्र केवल एक नंबर है और असली खूबसूरती आत्मविश्वास और सादगी में छिपी होती है।

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading