मनोरंजनरायपुर

Shweta Tiwari : 22 की बेटी और 42 की मां की ग्लैमर के आगे लगती हैं फीकी

Shweta Tiwari And Palak Tiwari : खूबसूरती के मामले में टीवी की पॉपुरल एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari ) का कोई जवाब नहीं है. वो ग्लैमर के मामले में अपनी बेटी पलक तिवारी को पीछे छोड़ती हैं. श्वेता तिवारी ने कई टीवी शोज के जरिए लोगों को अपना दीवाना तो बनाया ही है, लेकिन खूबसूरती में भी उनका कोई जवाब नहीं है. वो अक्सर अपने दिलकश अदाओं से फैंस के दिलों को धड़काने का काम करती रहती हैं. 

श्वेता तिवारी इस कदर हसीन हैं कि ग्लैमर के मामले में वो अपनी बेटी पलक तिवारी को भी टक्कर देती हैं. दोनों मां-बेटी कम और बहनें ज्यादा लगती हैं. पलक तिवारी 22 साल की हैं और वो काफी ग्लैमरस दिखती हैं. लेकिन श्वेता तिवारी की उम्र 42 साल है और वो इस उम्र में भी खूबसूरती से चार चांद लगाती हैं.

श्वेता तिवारी को देखकर कोई भी उनके उम्र को लेकर धोखा खा जाए कि क्या सच में वो 42 साल की हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते.

श्वेता तिवारी की हर एक फोटोज पर उनके फैंस जमकर कमेंट करते हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हैं और सीधे उनकी तुलना उनकी बेटी पलक से करते हैं.

श्वेता तिवारी को देखकर उनके फैंस एक सवाल जरूर पूछते हैं कि अब भी वो इतनी जवान कैसे दिखती हैं? वो ऐसा क्या खाती हैं कि वो अब भी इतनी खूबसूरत हैं. सोशल मीडिया पर उनकी हर तस्वीर के नीचे फैंस के इस तरह के कमेंट्स भरे पड़े होते हैं. 

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में 4 अक्टूबर 1980 का पैदा हुई श्वेता तिवारी को एकता कपूर के धारावाहिक कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा शर्मा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।

2010 में श्वेता तिवारी ने बिग बॉस 4 में भाग लिया और विजेता बनी। इसके बाद और ज्यादा पापुलर हुई। अन्य रियलिटी शो नच बलिए, झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी में आजकल नजर आती हैं।

श्वेता तिवारी ने स्वीटी के रूप में परवरिश, बिंदिया के रूप में बेगुसराय और गुनीत सिक्का के रूप में मेरे डैड की दुल्हन जैसे टेलीविजन शो में भी काम किया है। आखिरी बार ज़ी टीवी के शो मैं हूं अपराजिता में मुख्य मुख्य अपराजिता का किरदार निभाते हुए देखा गया था।

श्वेता तिवारी ने 1998 में अभिनेता राजा चौधरी से शादी की और उनकी एक बेटी (पलक तिवारी) है, जिसका जन्म 8 अक्टूबर 2000 को हुआ । शादी के नौ साल बाद 2007 में तलाक ले ली।

इसके बाद श्वेता तिवारी ने अभिनेता अभिनव कोहली के साथ 13 जुलाई 2013 को शादी की। इनसे 2016 में श्वेता तिवारी ने अपने बेटे रेयांश कोहली को जन्म दिया। ये शादी भी नहीं चल पायी और 2019 में दोनों अलग हो गए।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button