Rashid Khan Hits No-Look Six : अफगानिस्तान ने दूसरे टी20 में आयरलैंड को 10 रनों से शिकस्त दी. टीम को जीत दिलाने में कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने अहम योगदान दिया. पहले उन्होंने बैटिंग में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 (12 गेंद) रनों की अहम पारी खेली और फिर बॉलिंग में कमाल करते हुए 4 विकेट झटके. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने आयरलैंड से पहले मुकाबले की हार का बदला लिया. अब सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है.
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 152/9 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए मोहम्मद नबी ने 59 (38 गेंद) रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इस दौरान आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके.
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड को एंड्रयू बालबर्नी और कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की. आयरिश टीम को पहला झटका 5.2 ओवर में कप्तान के रूप में लगा, जो 15 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए. फिर टीम ने दूसरा विकेट 8.4 ओवर में लोर्कन टकर (10) के रूप में खोया और अगली गेंद पर हैरी टेक्टर गोल्डन डक का शिकार हो गए.
फिर 12वें ओवर में टीम को चौथा झटका कर्टिस कैम्फर (06) के रूप में लगा. इसके बाद 15वें ओवर में अच्छी पारी खेल रहे एंड्रयू बालबर्नी 44 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए. फिर अगले ओवर की पहली गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इसी ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क अडायर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. फिर टीम को आठवां झटका 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर गैरेथ डेलानी के रूप में लगा. आयरिश टीम 20 ओवर में 142/8 रन ही बना सकी और उन्होंने 10 रनों से मुकाबला गंवा दिया.
इस मैच में एक शानदार नजारा देखने को मिला। गेंदबाजी ऑलराउंडर और कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने नो-लुक छक्का मारा. अफगानिस्तान टीम की पारी का 18वां ओवर आयरलैंड की तरफ से बैरी मैक्कार्थी डाल रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान स्ट्राइक पर थे। मैक्कार्थी ने राशिद को फुल टॉस गेंद डाली। इस गेंद पर राशिद ने सिर नीचे कर लेग साइड पर गजब का छक्का लगाया। गेंद सीधा जाकर स्टैंड्स में गिरी।
उनका यह शॉट देख हर कोई हैरान रह गया। सिक्स लगाने के कुछ सिकेंड बाद भी राशिद खान उसी स्टांस में खड़े रहे। उनके इस शानदार सिक्स की वीडियो खुद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर शेयर की है।