Shubman Gill : गुजरात-हैदराबाद मैच में बवाल… कप्तान शुभमन अंपायर से भिड़े

GT Vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटन्स (Shubman Gill)ने शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में, उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रनों से हराकर इस सीजन में अपनी सातवीं जीत दर्ज की। यह मुकाबला 2 मई (शुक्रवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ, जहां सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया गया था। हालांकि, वे 20 ओवर में छह विकेट खोकर केवल 186 रन ही बना सके।
गुजरात-हैदराबाद मैच में अंपायर्स के निर्णय को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ, जिसमें गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) मुख्य रूप से शामिल रहे। इस मैच के दौरान शुभमन गिल दो बार अंपायर से बहस करते नजर आए। पहली बार उन्होंने अपना आपा खोया जब वह रनआउट होकर पवेलियन लौट रहे थे। यह घटना गुजरात टाइटन्स की पारी के 13वें ओवर की अंतिम गेंद के बाद हुई।
उस ओवर में स्पिनर जीशान अंसारी की आखिरी गेंद को जोस बटलर ने लेग साइड में मोड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर अंदर की तरफ गई। इस पर शुभमन गिल (Shubman Gill) और बटलर रन लेने के लिए दौड़ पड़े। उस क्षेत्र में मौजूद हर्षल पटेल ने गेंद को तेजी से पकड़ा और स्ट्राइकर एंड पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को थमा दिया। हालांकि, रन आउट करने की कोशिश में क्लासेन का दस्ताना स्टंप से टकरा गया, और गेंद भी स्टंप पर लगी।
रनआउट दिए जाने को लेकर सवाल (Shubman Gill)
शुभमन गिल क्रीज से बाहर थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि हेनरिक क्लासेन के दस्ताने ने बेल्स गिराए या गेंद के स्टंप पर लगने से गिल्लियां गिरीं। टीवी अंपायर माइकल गॉफ ने कई फ्रेम देखने के बाद शुभमन गिल को आउट घोषित किया। रिव्यू के दौरान शुभमन शांत और संयमित रहे, लेकिन आउट होने के बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा। जब शुभमन बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचे, तो उन्होंने वहां मौजूद चौथे अंपायर से इस मामले पर बहस की।
मैदानी अम्पायर से भी भिड़ गए कप्तान (Shubman Gill)
शुभमन गिल (Shubman Gill) की मैच अधिकारियों से दूसरी बार बहस सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान हुई। 14वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की चौथी गेंद फुलटॉस थी, जो सीधे अभिषेक शर्मा के पैड पर लगी। गुजरात के खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने नॉटआउट का फैसला किया। इसके बाद, गेंदबाजी टीम ने डीआरएस लेने का निर्णय लिया। बॉल ट्रैकिंग में यह पाया गया कि गेंद विकेट को हिट करेगी, लेकिन उसका इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल था, जिससे अभिषेक शर्मा आउट होने से बच गए।
बॉल ट्रैकिंग में तकनीकी समस्या के कारण यह नहीं दिखा कि गेंद कहां पिच हुई, केवल इम्पैक्ट और विकेट्स का डेटा उपलब्ध था। शुभमन गिल शायद इसी बात से नाराज थे कि गेंद की पिचिंग नहीं दिखाई गई। यदि गेंद लेग-स्टम्प के बाहर पिच हुई होती, तो गुजरात को अपना रिव्यू गंवाना पड़ता। इस मुद्दे पर गिल और अंपायर के बीच कुछ समय तक बहस होती रही। इस बीच, अभिषेक शर्मा गुजरात टाइटन्स के कप्तान को शांत करने की कोशिश करते हैं।
शुभमन बल्ले से बेहतरीन किया प्रदर्शन (Shubman Gill)
शुभमन गिल ने इस मैच में अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने केवल 38 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस दौरान, शुभमन ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। सुदर्शन ने 9 चौकों की मदद से 23 गेंदों में 49 रन बनाए। गुजरात टाइटन्स के लिए जोस बटलर ने भी 172.97 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाकर तूफानी पारी खेली।