राष्ट्रीय व्यापारिक कल्याण बोर्ड भारत सरकार के सदस्य श्री अमर पारवानी बोले: पारंपरिक रायगढ़ के बाजार हमारी रीढ़ हैं!

3 Min Read

राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ :-रायगढ़ :- पारंपरिक बाजारों को स्मार्ट बाज़ार बनाने के लिए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने बड़ा कदम उठाया है। CAIT के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं भारत सरकार के राष्ट्रीय व्यापारिक कल्याण बोर्ड के सदस्य अमर पारवानी ने रायगढ़ प्रवास के दौरान रायगढ़ के ऊर्जावान जिलाधीश मयंक चतुर्वेदी जी से सौजन्य भेंट करते हुए
एक विस्तृत पत्र (क्र. सी.जी.कैट/00/01/2025-26) सौंपकर शहर के पुराने बाजारों के उत्थान के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

पत्र में CAIT छत्तीसगढ़ चैप्टर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के ये बाजार लघु-मध्यम व्यापारियों की आजीविका का मुख्य आधार हैं और हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं। लेकिन जर्जर सड़कें, खराब जल निकासी, अग्निशमन सुविधाओं की कमी, अपर्याप्त सुरक्षा, खुले बिजली तार, अंधेरा और स्वच्छता की समस्या से जूझ रहे हैं। इन कारणों से उपभोक्ता तेजी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और मॉल की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यापार संकट में है और सरकारी राजस्व प्रभावित हो रहा है।IMG 20260121 WA0003

अमर पारवानी ने जिलाधीश से अपील की कि पारंपरिक बाजारों को मजबूत बनाने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं। प्रमुख सुझावों में शामिल हैं—पक्की सड़कें, मजबूत ड्रेनेज और सुव्यवस्थित यातायात-पार्किंग; अग्निशमन वाहनों के लिए सुगम रास्ते व दमकल व्यवस्था; सीसीटीवी कैमरे, बेहतर सुरक्षा, भूमिगत बिजली तार और हाइमास्क लाइट्स; पर्याप्त पुरुष-महिला शौचालय व नियमित सफाई; बढ़ती जनसंख्या के लिए नए फुटकर बाजारों की स्थापना (CAIT से परामर्श के साथ); तथा शहर के यातायात दबाव कम करने हेतु ट्रांसपोर्ट नगर—ट्रक पार्किंग, धर्मकांटा, गैरेज, वेयरहाउस, होटल-ढाबे और पेट्रोल पंप सहित।

श्री पारवानी ने कहा कि इन कदमों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘लोकल फॉर वोकल’ अवधारणा साकार होगी, नगर निगम का राजस्व बढ़ेगा, नए रोजगार सृजित होंगे और रायगढ़ स्मार्ट सिटी की दिशा में मजबूत होगा। इससे प्रदेश सरकार के ‘विकसित छत्तीसगढ़’ संकल्प को भी बल मिलेगा। CAIT, जो 9 करोड़ से अधिक व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करता है, छत्तीसगढ़ में 12 लाख व्यापारियों और 250+ संगठनों के साथ सक्रिय है।

रायगढ़ दौरे पर पारवानी ने होटल साकेत में CAIT की बैठक ली, जिसमें
रामनिवास मोड़ा,पवन बसंतानी ,संतोष अग्रवाल,किशोर तलरेजा,महेश जेठानी,मनीष उदासी
सुनील अग्रवाल,संजय रातेरिया
रवि सूखेजा ,कमलेश मोटवानी
प्रमोद अग्रवाल,सत्यराम साहू
हितेश बत्रासुरेश रोहड़ा
भारत बलेचा, त्रिलोक आहूजा अभिषेक गुप्ता ,विजय खत्री, प्रकाश मेहनी, सुरेश तलरेजा
आदि शामिल रहे। इसके बाद संत श्री कवंरराम धर्मशाला में रायगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम—अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर, महासचिव मनीष उदासी चंद्रकांत पंजाबी, मौबसिर हुसैन, सूर्यप्रकाश मस्ता एवं उनकी पूरी टीम के सदस्यों से मुलाकात की।

कलेक्टर से मुलाकात में बाजार सुधार पर विस्तृत चर्चा हुई, जिन्होंने फरवरी माह तक इन मुद्दों पर कार्रवाई शुरू करने का आश्वासन दिया। यह प्रयास रायगढ़ के व्यापारियों में नई उम्मीद जगाने वाला है। CAIT ने अन्य जिलों में भी ऐसे अभियान तेज करने का संकेत दिया।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading