खेल

Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर ने जड़ा लगातार दूसरा वर्ल्ड कप शतक, गांगुली-युवराज का टूटा महारिकॉर्ड

Shreyas Iyer, World Cup 2023 : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल (Shreyas Iyer) मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इस मुकाबले में रनों की बरसात कर डाली. भारत ने चार विकेट पर 397 रन बनाए. यानी न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनों का टारगेट मिला है.

इस सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे श्रेयस अय्यर ने भी शतकीय पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने महज 70 गेंदों पर 105 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के और चार चौके शामिल रहे. श्रेयस का मौजूदा वर्ल्ड कप में ये लगातार दूसरा शतक रहा. इससे पहले उसने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी शतकीय पारी (128*) खेली थी.

श्रेयस अब वर्ल्ड कप के किसी मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. श्रेयस ने सौरव गांगुली और युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 7-7 छक्के लगाए थे. यही नहीं श्रेयस सेमीफाइनल में भारत की ओर से सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

श्रेयस अय्यर ने सौरव गांगुली को पछाड़ दिया. गांगुली ने साल 2003 में केन्या के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 111 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने ये रिकॉर्ड आज (15 नवंबर) ही बनाया है.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button